Mohan Cabinet Meeting: आज होने जा रही मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, दो नए जिलों की प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
Mohan Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज होने जा रही हम कैबिनेट बैठक जुन्नारदेव और बीना को मिल सकती है जिले की सौगात
Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न होने जा रही है जिसमें तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे, यह अहम बैठक आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी जिसमें कई विषयों पर चर्चा की जाएगी, माना जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश के दो नए जिलों के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
जानकारी के अनुसार मोहन कैबिनेट कि बैठक में मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं तबादला नीति सहित सिंचाई परियोजना को भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है. इसके अलावा 2 वर्षों से तबादले पर लगे प्रतिबंध को भी हटाने पर निर्णय लिया जा सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त
मध्य प्रदेश में जुड़ सकते हैं दो नए जिले
मोहन कैबिनेट की है बैठक दोपहर 3:00 बजे से शुरू होने जा रही है और माना जा रहा है कि इसमें दो नए जिलों के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है, एमपी के जुन्नारदेव और बीना को जिला बनाने की मांग पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है, जिसे आज पूरा किया जा सकता है वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं और अगर बीना और जुन्नारदेव को जिला घोषित किया जाता है तो जिलों की संख्या बढ़कर 57 हो जाएगी.
One Comment