MP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम: फिर सक्रिय हुआ मानसून कई जिलों में हो सकती है बारिश विंध्य क्षेत्र में बारिश का कोटा हुआ पूरा
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर लगातार मानसून सक्रिय हो रहा है पिछले जुलाई अगस्त के महीने में मध्य प्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिली है, जिसके चलते नदियों में बाढ़ आ गई और सभी जलाशय भर गए, इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय हो गया है जिसके चलते दोबारा से बारिश देखने को मिलेगी.
मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों एमपी में अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हो रहे हैं जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, यह वेदर सिस्टम अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, मंदसौर जिलों में बारिश करा सकते हैं तो वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर और अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ SDO ने आवंटित शासकीय भवन को किराए पर दिया
विंध्य क्षेत्र में बारिश का कोटा पूरा
विंध्य क्षेत्र में पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी बरसात देखने को मिली है रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज जिलों में भारी बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर थे लेकिन अब विंध्य क्षेत्र के इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है, मौसम विभाग के मुताबिक अभी इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना दिखाई नहीं दे रही है.
One Comment