Viral Video: मध्य प्रदेश से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, युवक ने सर पर बाइक उठाकर पार की उफनती नदी
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बाहुबली की तरह उफनती के बीच से अपनी बाइक को सर पर उठाकर नदी पार कर गया
Viral Video: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है नदियां पुल के ऊपर से बह रही हैं ऐसे में प्रशासन ने उफनती नदियों को पर करने से सख्त मना किया है पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बाहुबली की तरह उफनती के बीच से अपनी बाइक को सर पर उठाकर नदी पार कर गया.
ALSO READ: MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार, एमपी के कई जिलों में बंद की गई स्कूलें
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बाहुबली का नाम दे दिया, तो वहीं कुछ लोगों ने इस फोर्स फिल्म का जॉन इब्राहिम बताया, दरअसल दमोह जिले के हटा में पिछले दो दिनों से भयंकर बारिश हो रही है जल भराव की वजह से शहर और गांव का संपर्क टूट गया है.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना पर चलेगी कैंची, काटे जाएंगे 2 लाख महिलाओं के नाम
इसी तरह से बटियागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले सुनवाहा गांव में भी भारी बारिश से बाढ़ के हालात निर्मित है लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, ऐसे में एक युवक गांव से शहर की ओर जाते हुए उफनती में अपनी जान की परवाह किए बिना ही अपनी बाइक को सर पर उठाता है,
और तकरीबन पानी पर 200 मीटर से अधिक की दूरी तय करता है इस दौरान अपनी उसके गले तक आ जाता है लेकिन युवक नदी पार कर जाता है, हालांकि इस तरह से नदी पार करना किसी जोखिम से काम नहीं है शासन प्रशासन ने ऐसे नदी नाले पर करने के लिए मना किया है.
दमोह – पुल पर कमर तक पानी में बाइक सिर पर रखकर ले गया युवक, वायरल हुआ VIDEO, बटियागढ़ ब्लॉक के सुनवाहा गांव का मामला #Damoh #ViralVideo #HeavyRain #Flood #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DU3hOnGm2e
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 12, 2024
One Comment