Rewa Mumbai Train Canceled: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका रीवा नागपुर के साथ रीवा मुंबई ट्रेन हुई निरस्त
रेलवे ट्रैक को सिग्नल प्रणाली से जोड़ने एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने रीवा नागपुर एवं रीवा मुंबई ट्रेन को निरस्त करने का फैसला लिया है
Rewa Mumbai Train Canceled: रीवा ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन के सतना-बरेठिया 19 किमी नए रेलवे ट्रैक को मुय लाइन और सिग्नल प्रणाली से जोड़ने सतना रेलवे स्टेशन के पास नॉन इंटलॉकिंग कार्य धीमा चल रहा है, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यदि समय पर काम पूरा नहीं हो पाया तो एक्सटेंशन पर किया जाएगा. हालांकि पूरी कोशिश यही है कि 25 सितबर के पहले सतना-पन्ना न्यू रेल लाइन की मेन लाइन से जुड़ जाए.
सतना में एनआइ वर्क के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, अब रीवा से नागपुर और मुबई के लिए चलने वाली अप-डाउन की चार ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. रीवा- इतवारी (नागपुर) के चार ट्रिप रद्द होने की वजह नागपुर मंडल में ब्रिज मेंटेनेंस व रीवा-मुबई को नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते निरस्त किया गया है.
ट्रेन 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारभिक स्टेशन रीवा से आज रविवार व 24 सितबर को को निरस्त रहेगी. इसी तरह ट्रेन 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारभिक स्टेशन इतवारी से 23 व 25 सितबर को नहीं चलेगी.
वहीं ट्रेन 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल अपने प्रारभिक स्टेशन रीवा से रविवार को रद्द रहेगी, ट्रेन 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल अपने प्रारभिक स्टेशन सीएसएमटी से 23 सितबर को नहीं चलेगी। यानि मुबई से यह ट्रेन 24 सितबर को नहीं आएगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के “भुसुडी” वालो को मिली बड़ी सौगात, वर्षो की मांग अब जाकर हुई हुई पूरी
3 Comments