Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
मऊगंज जिले के पथरिहा मोड में एक भीषण सड़क हादसा, मेडिकल स्टोर में काम करने वाले रमेश साकेत की दर्दनाक मौत

Mauganj News: मऊगंज जिले के पथरिहा मोड में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, आपको बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम 17 जनवरी सुबह लगभग 11:00 बजे का बताया जा रहा है,
जब डगड़ौआ गाँव निवासी रमेश साकेत अपनी बाइक में सवार होकर मऊगंज की तरफ से घर जा रहा था, तभी मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिया मोड़ के समीप रीवा की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक MP-20-HB-5520 से उसकी भीषण टक्कर हो गई,
जिसमें मौके पर ही रमेश साकेत की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रमेश साकेत डगड़ौआ गांव का रहने वाला था और मेडिकल स्टोर में काम करता था, इसके अलावा रमेश साकेत गांव-गांव जाकर ड्रिप और इंजेक्शन लगाने का काम भी करता था.
हादसे की सबसे बड़ी वजह सड़क निर्माण बताया जा रहा है, आपको बता दें कि इन दिनों रीवा मऊगंज हाईवे का सड़क निर्माण हो रहा है, जिसके कारण जगह ट्रैफिक को एक साइड ही डायवर्ट कर दिया गया है,
ALSO READ: Rewa News: पिछले 50 वर्षों से नहीं सोए पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर, रीवा जिले में हैरान करने वाला मामला
जिसके कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन आज इसी वजह से रमेश साकेत भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेज दिया है.






One Comment