Madhya Pradesh

Satna News: सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर बनेगा नया संभाग.! राज्य मंत्री का पत्र वायरल

मध्य प्रदेश के सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर 11वा संभाग बनाए जाने की मांग, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा पत्र

WhatsApp Group Join Now

Satna News: मध्य प्रदेश में अब एक और नया संभाग बनाए जाने की मांग जोरों से उठ रही है जिसको लेकर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखकर मांग की है, इस पत्र के माध्यम से सीएम का इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है पत्र में उल्लेखित है कि सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर नवीन सतना संभाग (Satna Division) का गठन किया जाए.

ALSO READ: Patwari Suspended: फोन लगाते रह गए अधिकारी पटवारी ने नहीं दिया जवाब, एसडीएम ने किया निलंबित

राज्य मंत्री ने सीएम से किया था सतना संभाग की मांग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर सतना आए हुए थे इस दौरान राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से बड़ी मांग की थी, उन्होंने डॉक्टर मोहन यादव से मांग की थी कि सतना मैहर और पन्ना जिले को शामिल कर सतना को एक नया संभाग बनाया जाए. इसके अलावा इस पत्र में भी उल्लेख किया गया है कि रीवा संभाग में 6 जिले होने के वजह से इसका क्षेत्र ज्यादा हो रहा है ऐसे में एक नए संभाग की आवश्यकता है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में साइबर ठगी के मामलों में अचानक आई गिरावट, डीजीपी की पहल से सावधान हुए लोग

मध्य प्रदेश में है 10 संभाग

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में कुल 10 संभाग है लेकिन अगर सतना को संभाग (Satna Division) की सौगात मिलती है तो ऐसे में प्रदेश में कुल 11 संभाग हो जाएंगे, वर्तमान स्थिति में अगर संभाग की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, उज्जैन और चंबल को मिलाकर कुल 10 संभाग है.

Satna News: सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर बनेगा नया संभाग.! राज्य मंत्री का पत्र वायरल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!