Mauganj News: मऊगंज जिले में 38 भैंसों से लोड ट्रक हुआ अनियंत्रित, 11 की मौके पर मौत
मऊगंज जिले में तस्करों द्वारा ट्रक से 38 भैंसों की तस्करी की जा रही थी लेकिन रास्ते में ही ट्रक अनियंत्रित होकर फंस गया इस हादसे में 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई
Mauganj News: मऊगंज जिले में पशु तस्करों द्वारा एक ट्रक में क्रूरता के साथ लोड करके 38 भैंस ले जाए जा रही थी लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक सड़क के किनारे बनाई गई नाली में अनियंत्रित होकर फंस गया, इस दौरान झटका इतना तेज लगा कि इस हादसे में 38 में से 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार तस्करों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है.
पूरी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात मऊगंज पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम पहाड़ी निरपत सिंह गांव में एक ट्रक नाली में फंसा हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में भैस लोड है और मौके में कई भैंसों की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची तो पाया की मौके पर एक ट्रक और पिकअप वाहन फंसा हुआ है वही मौके पर मृत भैंस पड़ी थी लेकिन जीवित भैंस नहीं थी.
ALSO READ: Mauganj News: टुकड़ों में मिली मोहन की गाय, मऊगंज जिले में फिर सामने आया गौ हत्या का मामला
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से चार को गिरफ्तार किया है पूछताछ में एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम सैफ है जो सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदौरा का निवासी है, इसी के साथ ही इस ट्रक में वाहन चालक मुन्ने खान और वाहन मालिक अरबाज खान दोनों निवासी ग्राम कोदौरा थाना अमिलिया जिला सीधी सहित मवेशियों का व्यापारी जलील निवासी देवसर जिला सीधी बैठे हुए थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े राहगीरों पर पलटी ऑटो
ट्रक और पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त
भैंस से लोड ट्रक लेकर जब आरोपी मऊगंज से देवसर की ओर जा रहे थे इस दौरान पहाड़ी निरपत सिंह गांव के समीप एक वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी नाली में जाकर फंस गया, जिसके बाद जिंदा भैंसों को हटाने के लिए मौके पर दूसरा पिकअप वाहन पहुंच लेकिन वह भी फंस गया
पिकअप वाहन को निकालने के लिए आरोपी जेसीबी लेकर आए लेकिन इसी बीच पुलिस पहुंच गई. आरोपियों ने पुलिस के आने से पहले ही बाकी जीवित भैंसों को अन्य वाहनों की सहायता से रवाना कर दिया था इस पूरे मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है जिनसे तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में ट्रक और पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है.
One Comment