Madhya Pradeshmauganj
दो बच्चों की मां को घर से लेकर भागा युवक,पीड़ित के साथ विधायक पहुंचे पुलिस थाना
मऊगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां दो बच्चों की मां को एक युवक बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया
मऊगंज थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां को एक युवक बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया, तीन दिन बीतने के बाद भी मऊगंज पुलिस महिला को नही ढूढ पाई।महिला का पती अपने दो नन्हे वच्चो को लेकर इधर उधर भटक रहा है.
पीड़ित पति पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई और भागने वाले आरोपी का नाम लिखना चाहा पर पुलिस ने आरोपी का नाम ना लिखकर गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखकर चलता कर दिया, जैसे ही पीड़ित पती अपनी दुख भारी यह कहानी मऊगंज भाजपा विधायक को बताया तो विधायक बाईक मे सबार होकर सीधे पुलिस थाना पहुचे, सूचना मिलते ही एसडीओपी अंकिता सूल्या भी थाना पहुची और आरोपी की गिरफ्तारी के लिऐ टीम भी गठित किया.