MPPSC Result 2022: मां-बाप के सपने को साकार कर मजदूर की बेटी बनी आबकारी उप निरीक्षक
MPPSC Result 2022: मध्य प्रदेश के सतना जिले की बेटी आंचल प्रजापति (Aanchal Prajapati Satna) ने किया कमाल, पिता करते हैं मजदूरी, पढ़ लिख कर बेटी बनी आबकारी उप निरीक्षक

MPPSC Result 2022: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है मध्य प्रदेश के सतना जिले की एक बेटी आंचल प्रजापति (Aanchal Prajapati Satna) ने जो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करते हुए आबकारी उप निरीक्षक बनी है, मजदूर की बेटी ने वह कर दिखाया है जिसका सपना उसके मजदूर पिता ने देखा था.
जवाहर नगर मोहल्ला निवासी मजदूर की बेटी आबकारी उपनिरीक्षक बन गई है, एमपी पीएससी-2022 के घोषित परीक्षा परिणाम में आंचल प्रजापति ने अपने परिवार का रोशन किया है, उनके पिता संतोष प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, मां आंगनबाड़ी सहायिका पद पर रहते बच्ची को अच्छी परवरिश देकर राज्य सेवा परीक्षा के लिए प्रेरित किया.
आंचल प्रजापति बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार थी मां-बाप का सपना था की बेटी बड़ी होकर कोई अधिकारी बने जिसके लिए आंचल ने लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई की और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करते हुए आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयनित हुई है.
आंचल प्रजापति उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गई है जो कम संसाधनों का बहाना देकर पढ़ाई लिखाई छोड़ देते हैं, क्योंकि आंचल प्रजापति ने विपरीत परिस्थिति में भी हार नहीं मानी और पूरी लगन निष्ठा के साथ पढ़ाई लिखाई करते हुए आज इस मुकाम को हासिल किया है. आंचल की उपलब्धि पर प्रजापति युवा संघ के अध्यक्ष सुदामा प्रजापति, रंजीत, दिनेश, शिवराम, बंशीलाल, सुरेश, दिनेश, राम भजन, रमेश, बुद्ध सेन और रमाशंकर प्रजापति आदि ने बधाई दी है.
ALSO READ: Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र गुप्ता, भारी खींच तान के बीच जारी हुई सूची