Rewa IT Park: रीवा आईटी पार्क के लिए कार्य योजना बनाकर तैयार, 45 मीटर से अधिक ऊंची होगी बिल्डिंग
Rewa IT Park Building: रीवा शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगा रीवा आईटी पार्क, 45 मीटर से अधिक ऊंचाई और 500 से अधिक वाहन पार्किंग की होगी सुविधा

Rewa IT Park: रीवा विकास की नई ऊंचाइयों पर जाने को तैयार है इसी क्रम में रीवा शहर के कॉलेज चौराहे के पास निर्माणाधीन रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) के लिए कार्य योजना (Action Plan) तैयार की जा रही है, इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी जिसकी ऊंचाई लगभग 45 मीटर से भी अधिक होगी.
रीवा आईटी पार्क एक व्यावसायिक भवन होगा जिसकी वजह से यहां लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहेगा, इस वजह से यहां व्यापक इंतजाम किए जाएंगे, रीवा आईटी पार्क के संबंध में बनकर तैयार हुई कार्य योजना के मुताबिक यहां 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.
रीवा कॉलेज चौराहे का बदलेगा स्वरूप
रीवा आईटी पार्क को लेकर ऐसा अनुमान है कि यहां रोजाना 500 से अधिक वाहन आएंगे इस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी होना आम है ऐसे में रीवा कॉलेज चौराहे का स्वरूप बदल जाएगा इसके लिए भी प्लान तैयार किया जाने लगा है. नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने 0.509 हेक्टेयर में प्रस्तावित आइटी पार्क के 45 मीटर ऊंचे भवन के निर्माण से जुड़े पहलुओं पर कई विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया.
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम रीवा की ओर से इस भवन को विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, 30 मीटर से ऊंचे भवनों के लिए स्थल अनुमोदन समिति की स्वीकृति आवश्यक होती है, नगर निगम रीवा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति स्थल निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं की अनुशंसा की जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का बड़ा फैसला, बोरवेल खनन पर लगा प्रतिबंध
शहर की मॉडर्न बिल्डिंग होगी Rewa IT Park
रीवा शहर की मॉडर्न बिल्डिंग के रूप में होगा विकास: आइटी पार्क भवन को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, आयुक्त ने कहा कि यह आइटी पार्क शहर की मॉडल बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने हरित विकास पर बल देते हुए कार्बन नेट न्यूट्रलिटी को प्राथमिकता देने की बात कही.
वाहनों की पार्किंग के विशेष इंतजाम
रीवा नगर निगम आयुक्त ने बताया कि ऊंची इमारत बनने से क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का दबाव बढ़ेगा, जिसे ध्यान में रखते हुए एक फ्यूचरिस्टिक प्लान तैयार करने की आवश्यकता है, उन्होंने तीन प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही.
इसमें 500 वाहनों की पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित जरूरी होगी, यातायात प्रबंधन के लिए कॉलेज चौराहे के पास स्थित आइटी पार्क के कारण यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा, जिसे ध्यान में रखते हुए विस्तृत योजना बनाकर चौराहे को बड़ा करते हुए नया स्वरूप देकर सौंदर्गीकरण करना होगा. सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन के लिए आईटी पार्क के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट प्वाइंट निर्धारित किए जाएंगे तथा सर्विस लेन का प्रावधान होगा.