Mauganj News: शराब पीकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही तहसीलदार से भिड गए पटवारी साहेब, SDM ने किया निलंबित
मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में पटवारी ने तहसीलदार से की अभद्रता, कलेक्टर के निर्देश पर हनुमना एसडीएम ने किया निलंब
Mauganj News: मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें युवक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से गुहार लगाते हुए कहा था “यहां कई हत्याएं हो सकती हैं प्लीज इसे रोक लीजिए” यह पूरा मामला सरकारी रास्ते को अवरुद्ध करने से जुड़ा हुआ था, जिसमें गांव के ही कुछ दबंगों ने पीड़ित परिवार का रास्ता बंद कर 3 महीने से पीड़ित के पूरे परिवार को घर के भीतर रहने पर मजबूर कर दिया था.
पीड़ित परिवार कि गुहार को Cheekhtiawaze.com (चीखती आवाजें) द्वारा प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तक बात पहुंचाने का प्रयास किया गया, इसके बाद इस पूरे मामले पर प्रशासन ने संज्ञान लिया.
खबर के बाद तहसीलदार के द्वारा पीड़ित परिवार के हनुमना तहसील क्षेत्र के कोन गांव पटवारी को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए गए, लेकिन हाटा हल्का पटवारी ने तहसीलदार की बात को अनसुना कर दिया, इस पूरे मामले की लंबित शिकायत को लेकर आज मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में हल्का पटवारी शैलेश पाण्डेय को बुलाया गया था लेकिन पटवारी साहेब समय से नहीं पहुंचे और काफी देर बाद पटवारी साहब नशे में टुन्न होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
शराब के नशे में तहसीलदार से अभद्रता
कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय से न पहुंचने पर तहसीलदार के द्वारा जब पटवारी शैलेश पाण्डेय से इसके संबंध में पूछा गया तो पटवारी नशे की हालत में तहसीलदार से अभद्रता करने लगे, यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ. इस पूरे मामले के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद पुलिस पटवारी शैलेश पाण्डेय का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल लेकर गई.
ALSO READ: MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में आधी रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 26 IAS अधिकारी
SDM ने किया निलंबित
लंबित शिकायत का निराकरण न करने और कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय से न पहुंचने सहित कलेक्ट्रेट परिसर में ही तहसीलदार से अभद्रता करने और शराब के नशे में होने के कारण मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर हनुमान एसडीएम कमलेश पुरी ने हाटा हल्का पटवारी शैलेश पाण्डेय को निलंबित कर दिया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले का सेमरिया बाजार बंद, धरने पर बैठे विधायक अभय मिश्रा
One Comment