Reliance Auto Industry: क्या अब रिलायंस की भी कार मार्केट में आने बाली बाली है, आइये डिटेल से जानतें हैं.
टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद क्या रिलायंस भी ऑटो इंडस्ट्री (Reliance Auto Industry) में एंट्री करने बाला है. आइये डिटेल से इस बारे में बात करतें हैं और जानने की कोशिश करतें हैं.
Reliance Auto Industry: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के बड़े बाजारों में से एक है. और भारत मे कई घरेलू कार कंपनियां हैं जिनमे से महिंद्रा और टाटा का नाम सबसे पहले सामने आता है. आज घरेलू बाजार में इन दोनों कंपनियों की गाड़ियां एक तरफा राज कर रही हैं,
और भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रही है. लेकिन वहीं ख़बर निकलकर सामने आ रही है कि भारत की एक और कंपनीं ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री करने बाली है. Abp News के अनुसार देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अंबानी ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखने बाले हैं.
यह भी पढ़ें: Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन
Reliance अब रखने बाला है Auto Industry में कदम
मिली जानकारी के अनुसार उद्योगपति अनिल अंबानी अब ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री मारने बाले हैं जिसके लिए उन्होंने चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनीं BYD के पूर्व भारतीय कार्यकारी अधिकारी को शामिल किया है. इसके अलावा अनिल अंबानी ने ईवी प्लांट में लगने वाले कॉस्ट के निर्धारण के लिए एक्सटर्नल कंसल्टेंट्स कंपनी को भी हायर किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का प्लान एक ऐसे प्लांट को बनाने का है, जिसमें हर साल करीब 2,50,000 वाहनों को बनाया जा सके. इसके अलावा डिमांड को देखते हुए कंपनीं में कुछ बदलाब भी संभव हो जिससे यह कंपनीं बड़े टारगेट को भी पूरा कर सके. कंपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग के अलावा बैटरी प्लांट को भी लगाना चाहती है, जिसकी कैपेसिटी 10 गीगावाट-घंटे (GWh) तक हो.
यह भी पढ़ें: Ford India जल्द भारत में शुरू करेगा अपना प्रोडक्शन, कंपनीं ने लगाई इस बात पर मुहर, जानें डिटेल
अंबानी फैमिली का नया प्लान
भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को आज कौन नही जानता. जिनके बेटे की शादी की चर्चा देश के साथ साथ विदेशों में देखने को मिली. इस शादी में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी को भी हर कोई जानता है.
आपको बता दें कि अब अंबानी फैमिली ऑटो इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखने बाली है. जिसमे अनिल अंबानी कारों की मैन्यूफैक्चरिंग के साथ बैटरी प्लांट को भी शुरू कर सकतें हैं. अब देखना यह है की कब तक अनिल अंबानी की पहली कार देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Diesel Engine Ban: क्या अब डीजल इंजन बंद हो जायेंगे?, या हमेशा चालू रहेंगें, जानें डिटेल
One Comment