Bajaj Pulsar Down payment: दीवाली में घर लाना है बजाज पल्सर तो जान लीजिए डाउन पेमेंट
घरेलू बाजार में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. भारत मे इस समय सबसे ज्यादा बाइक और कारों की बिक्री होती है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में बजाज पल्सर घर लाना चाहतें हैं तो डाउन पेमेंट (Bajaj Pulsar Down payment) के बारे में जान लीजिए
Bajaj Pulsar Down payment: घरेलू बाजार की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज की पॉपुलर बाइक के तौर में पल्सर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. बजाज कंपनीं के द्वारा घरेलू बाजार में पल्सर के नाम से कई सारी सीरीज (Pulsar 125, Pulsar 150, Pulsar NS200, Pulsar NS125, Pulsar NS160, Pulsar 220F, Pulsar N400Z, Pulsar N250, Pulsar RS200, Pulsar N160, Pulsar N150) उपलब्ध है.
पल्सर सीरीज को भारतीय दोपहिया बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. काफी सालों से यह बाइक भारतीय सड़कों मे राज कर रही हैं. अगर आप Pulsar सीरीज की किसी भी बाइक को घर लाना चाहतें हैं तो कितनी डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकतें हैं आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Suzuki Hayabusa Recall: पॉपुलर सुपरबाइक सुजुकी हायाबूसा को कंपनीं ने किया रिकॉल, जानें क्या आई खराबी
Bajaj Pulsar Down payment
अगर आप इस दीवाली पल्सर सीरीज की किसी भी बाइक को घर लेकर आना चाहतें हैं तो कम से कम डाउन पेमेंट करके आप इन्हें आसानी से घर ला सकतें हैं. Bajaj Pulsar की शुरुआती सीरीज के लिए 15 से 20 हजार की डाउन पेमेंट करके आप इसे आसानी से घर ला सकतें हैं.
ALSO READ: Royal Enfiled New Hunter 350: रॉयल एनफील्ड कर रही नई हंटर लाने की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्च
मंहगी और ज्यादा बड़े इंजन बाली पल्सर सीरीज की बात करें तो आप 30 से 50 हजार की डाउन पेमेंट करके आसानी से इन बाइकों को भी घर ला सकतें हैं. ध्यान रहे कि आपके सारे डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए. अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो नजदीकी डीलरशिप में जाकर पूरी जानकारी ले सकतें हैं.
ALSO READ: Yamaha Bikes Down Payment: यामाहा इन बाइकों में दे रहा डिस्काउंट और कम डाउन पेमेंट ऑफर,
One Comment