Business News

Pulsar 220F VS R15 V4: किस मोटरसाइकिल में मिलता है ज्यादा फीचर्स और कम्फर्ट, जानें सभी डिटेल

घरेलू बाजार में दो बाइक्स ऐसी है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है और कई सारे लोग ऐसे हैं जो इन्हें काफी ज्यादा कंपेयर करतें हैं. आइये आज डिटेल से Bajaj Pulsar 220F और Yamaha R15 V4 के बारे में जान लेते हैं

Pulsar 220F VS R15 V4: घरेलू बाजार की दोपहिया निर्माता कंपनीं बाजार की तरफ से लेजेंडरी बाइक पल्सर 220 F को काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है और आज भी यह बाइक अपने सेगमेंट में एक तरफा राज कर रही है. हमेशा से इस बाइक को Yamaha R15 V4 से तुलना की जाती है.

दोनों ही स्पोर्ट बाइक्स भारतीय बाजार में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. आइये आज बात करतें हैं कि किसे खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा है. किस बाइक में ज्यादा फीचर्स और किस बाइक में ज्यादा कंफर्ट मिलता है. आइये डिटेल से Yamaha R14 Vs और Bajaj Pulsar 220F के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Pulsar 220F VS R15 V4: कीमत

Bajaj Pulsar 220 F कीमत: पल्सर 220F के कीमत की बात करें तो भारत मे इस बाइक की कीमत 1,39,096 रुपये एक्स शोरूम है

Yamaha R15 V4 कीमत: घरेलू बाजार की पॉपुलर बाइक यामाहा R15 V4 की कीमत 1,83,464 रुपये एक्स-शोरूम है.

ALSO READ: Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Pulsar 220F VS R15 V4: फीचर्स और स्पेसिफिकेश

Bajaj Pulsar 220 F में 220 सीसी इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 20.11 बीएचपी की पावर और 18.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है. इस बाइक का वजन 160 किग्रा, सीट्स हाइट 795 एमएम है.

Yamaha R15 V4 में 155 सीसी का इंजन दिया गया है जो 18.1 बीएचपी की पावर और 14.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है. R15 का वजन 141 किग्रा और सीट हाइट 815 एमएम की है.

ALSO READ:  Maruti Ertiga VS Kia Carens: दोनो एमपीवी में किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए सभी डिटेल

Pulsar 220F VS R15 V4:माइलेज

Bajaj Pulsar 220 F के माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 40 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिलता है.

Yamaha R15 V4 के माइलेज की बात करें तो इस स्पोर्ट बाइक में आपको 45 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा.

ALSO READ: Next-Gen Jeep Compass का टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी लांच

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!