Maruti Ertiga VS Kia Carens: दोनो एमपीवी में किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए सभी डिटेल
अगर आप एक एमपीवी लेने का प्लान बना रहें हैं तो Maruti Ertiga और Kia Carens मे किसे लेना है ज्यादा फायदे का सौदा? आइये डिटेल से दोनो एमपीवी के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Ertiga VS Kia Carens: घरेलू बाजार में एमपीवी के तौर पर कई सारी MPV भारतीय बाजार में उपलब्ध है अगर आप एक एमपीवी लेने का प्लान बना रहे हैं और मारुति की एर्टिगा और किआ कैरेन्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज जानेंगे कि आपके लिए कौन सी एमपीवी ज्यादा फायदे का सौदा है. घरेलू बाजार में कई सारी MPV गाड़ियां उपलब्ध है.
जिनमे से Renault Triber, Maruti Ertiga, Kia Carens और Toyota Innova हैं जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम दो एमपीवी गाड़ियों (Maruti Ertiga VS Kia Carens) के बारे में बात करेंगे की दोनो में किसमे ज्यादा फीचर्स और पॉवर मिलता है, साथ ही इन दोनों को किस कीमत में खरीदा जा सकता है. आइये डिटेल से जान लेतें हैं.
Maruti Ertiga VS Kia Carens इंजन और पॉवर
आइये दोनो पॉपुलर एमपीवी में मिलने बाले इंजन और पॉवर के बारे में जान लेतें हैं
Maruri Ertiga इंजन और पॉवर: मारुति की पॉपुलर एमपीवी में 1462 CC का K15C Smart Hybrid पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की पॉवर और 137Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. एर्टिगा में सीएनजी का भी विकल्प उपलब्ध है. Maruti Ertiga 20.51 kmpl से लेकर 26km/kg तक का माइलेज दे सकती है.
Kia Carens इंजन और पॉवर: किआ की एमपीवी Carens के इंजन और पॉवर की बात करें तो इस गाड़ी में डीजल इंजन के साथ साथ 2 पेट्रोल का विकल्प मिलता है. टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करें तो कैरेन्स में 1482CC का T-GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 158bhp की पॉवर और 253Nm का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ यह एमपीवी 15.58kmpl से लेकर 17.5kmpl का माइलेज देती है.
नॉर्मल पेट्रोल इंजन की बात करें तो किआ कैरेन्स में नार्मल पेट्रोल इंजन 1497CC का दिया गया है जो 113.42bhp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ यह एमपीवी 17.5kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
किआ कैरेन्स डीजल इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में एक डीजल इंजन भी मिलता है जो 114.41bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में Kia Carens 21kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
ALSO READ: Mileage Car In India: नवरात्रि और दीवाली में लाये सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली गाड़ियां. देखें लिस्ट
Maruti Ertiga VS Kia Carens: फीचर्स
Maruti Ertiga फीचर्स: इस एमपीवी मे प्रीमियम फैब्रिक सीट,एडजस्टेबल हेडरेस्ट,आर्मरेस्ट (फ्रंट और रियर),स्टीरियो स्पीकर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल,हीटर और कूलिंग फंक्शन,पॉवर विंडो,पॉवर स्टीयरिंग,
रियर पार्किंग सेंसर,क्रूज़ कंट्रोल, फोल्डेबल सीटें, स्पेसियस लेगरूम और हेडरूम, 550 लीटर का बड़ा बूट स्पेस,पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की के साथ रिमोट लॉकिंग,अलार्म सिस्टम, फ्रंट फोग लैंप जैसे और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.
Kia Carens फ़ीचर्स: किआ की इस एमपीवी में प्रीमियम लेदर सीट्स,एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट,10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो,8-स्पीकर हारमैन कार्डन साउंड सिस्टम,डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,हीटर और कूलिंग फंक्शन,पॉवर विंडो,पॉवर स्टीयरिंग,
रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल,फोल्डेबल सीटें, 678 लीटर का बड़ा बूट स्पेस,पुश बटन स्टार्ट,स्मार्ट की के साथ रिमोट लॉकिंग,फ्रंट फोग लैंप,वायरलेस चार्जिंग,एंबिएंट लाइटिंग,6 एयरबैग,एबीएस,ईबीडी,रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे और भी कई फ़ीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Mahindra ने दिया Tata को कड़ा टक्कर, सेल के मामले में किया काफी पीछे, जानें डिटेल
Maruti Ertiga VS Kia Carens कीमत
Maruti Ertiga Price: अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Kia Carens Price: किआ की पॉवरफुल और पॉपुलर एमपीवी की शुरुआती कीमत 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर इस टॉप मॉडल 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाता है.
One Comment