Business News

Bajaj की गाड़ियां पेट्रोल से नही बल्कि इस फ्यूल से चलेगीं, जानिए कौन सा फ्यूल है जिससे बाइक चला करेंगी.

बजाज ने ऑटो एक्सपो 2024 में पेश की अपनी दो बाइकें जो अब सिर्फ पेट्रोल से नही चला करेंगी, जानिए आखिर कौन सा फ्यूल है.

भारत में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी Pulser NS160 फ्लेक्स और Dominar E27.5 फ्लेक्स फूल की झलक को दिखाया है. बजाज ऑटो ने इन मोटरसाइकिलों के लॉन्च होने की किसी भी जानकारी का खुलासा अभी फिलहाल नहीं किया है लेकिन एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने बाली बाइकों को पेश करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में

बिस्तार

जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 को 1 फरवरी से चालू किया गया था जो कि 3 फरवरी तक चालू किया गया था. जिसमें कई सारी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को इस एक्सपो में शोकेस किया था. इस एक्सपो में कई कार कंपनियों और बाइक कंपनियों के साथ साथ कारों के कम्पोनेंट बनाने बाली कंपनियों ने हिस्सा लिया था. भारत की बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने इस एक्सपो में हिस्सा लिया था. बजाज ने भी अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था. बजाज ने pulser N160 फ्लेक्स और Dominar E27.5 फ्लेक्स को पेश किया था. बजाज की यह गाड़ियां इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चला करेंगी. इस एक्सपो में कई आने बाली गाड़ियों की झलक देखने को मिली. आइये बजाज की इन दोनों बाइकों के बारे में जान लेते हैं.

डिजाइन

Bajaj Auto Limited के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने सबसे पहले इस एक्सपो के लिए उत्साह व्यक्त किया और कहा बजाज की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन छमताएं 90 से अधिक देशों में ग्राहकों तक पहुँच रहीं हैं.
बजाज की इन बाइकों की डिजाइन में कोई बदलाव नही है, इन बाइकों का डिजाइन करंट मॉडल की तरह ही हैं.

Bajaj Pulser Lineup

बजाज की पल्सर जो बजाज का ज्यादा बिकने वाला मॉडल है साथ ही यह बजाज ही नहीं पूरे भारत की सबसे फेमस बाइक है इस बाइक में कई रेंज देखने के लिए मिलती है जैसे Bajaj Pulser 125, Bajaj Pulser 150, Bajaj Pulser NS 160, Bajaj Pulser NS 200 , Bajaj Pulser RS 200, Bajaj Pulser 220F, Bajaj Pulser NS125 , Bajaj Pulser F250, Bajaj Pulser N250, Bajaj Pulser 180F, Bajaj Pulser N150, Bajaj Pulser N160 बाइकें शामिल हैं.

Bajaj Pulser NS160 फ्लेक्स & Bajaj Dominar 400 फ्लेक्स की Price

भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रही है Pulser NS160 और Dominar 400. जिनमें से पल्सर एनएस 160 की कीमत 1.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. जबकि डोमिनार 400 की कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. ऐसे में आगामी वाहनों की कीमत क्या होगी इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने निकल कर नहीं आई है, लेकिन उम्मीद यह है कि इन बाइकों की भी कीमत करंट मॉडल के आसपास ही होगी.

बजाज पल्सर सीरीज में सबसे छोटी बाइक Bajaj Pulser 125 है जिसकी कीमत- 89,984 रुपये (एक्स-शोरूम) है. अर्थात कहा जाये की बजाज की पल्सर सीरीज की यह बाइक सबसे सस्ती बाइक है जो 1 लाख से भी कम की कीमत में मिल जाती है. और बजाज पल्सर की सीरीज में अगर सबसे बड़े इंजन बाली बाइक की बात करें तो यह बाइक Pulser F250 है. इस बाइक की कीमत 1,49,978 रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर पल्सर सीरीज की सबसे महंगी बाइक की बात करें तो यह बाइक Bajaj Pulser RS 200 है, जिसकी कीमत 1,72,358 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!