Business News

Bank Holidays In October: फटाफट निपटा लीजिए अपने काम, अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगें बैंक, जानिए डिटेल

Bank Holidays In October: फटाफट निपटा लीजिए अपने काम, अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगें बैंक. ये हॉलिडेज़ हर राज्यों मे अलग भी हो सकतें हैं. जानिए आप के राज्य मे किस दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays In October: अगर आप का कोई काम बैंक के द्वारा होना है तो जल्दी से आप अपने सारे काम को निपटा लीजिए क्योंकि अक्टूबर 2024 महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टी देखने को मिलने बाली है. इसलिए आप अपने बैंक से संबंधित सारे काम जल्द से जल्द निपटा लीजिए. बैंक का अवकाश अलग राज्य में अलग-अलग भी हो सकता है. आइये डिटेल से जानतें हैं की बैंक में किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगें.

अक्टूबर ने 15 दिन बंद रहेंगें बैंक (Bank Holidays In October)

अगर आप का कोई कार्य बैंक के द्वारा होना है और आपको कई बार बैंक के चक्कर लगाना पड़ सकता है तो आप सारे काम जल्द से जल्द निपटा लीजिए नही तो आपके कार्य मे बैंक की छुट्टी की वजह से बाधा हो सकती है. अक्टूबर 2024 की बात करें तो Oct में 4 रविवार और 2 शनिवार पड़ने बाले हैं,

जिसकी वजह से 6 दिन तो बैंक वैसे भी बंद रहेंगे. इसके अलावा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है, जिसमें पूरे भारत मे बैंक बंद रहेंगें और 17 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में बैंक में अलग अवकाश देखने को मिल सकता है.

अक्टूबर में इस तारीख को इन राज्यों में रहेंगें बैंक मे अवकाश (Bank Holidays In October)

अक्टूबर 2024 के बैंक हॉलिडे के लिस्ट की बात करें तो,

  • 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर राज्य मे विधानसभा के आम चुनाव होंगे, जिसकी वजह से जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती हैं, जिसकी वजह से पूरे भारत में इस दिन बैंक की छुट्टी देखने को मिलेगी. 
  • 3 अक्टूबर को दुर्गा जी की स्थापना है, इस दिन जयपुर में बैंक का अवकाश देखने को मिल सकता है. 

ALSO READ: Citroen C3 Aircross: बड़े अपडेट के साथ सिट्रोएन की यह एसयूवी हुई लॉन्‍च, मिलेंगे पहले से ज्‍यादा फीचर्स

  • 6 अक्टूबर को रविवार है, इस दिन पूरे भारत में वैसे ही बैंक बंद रहते हैं.
  • 10 अक्टूबर को दुर्गा पूजा और दशहरा है, इस दिन गुवाहाटी, अगरतला, कोहिमा और कोलकाता में बैंक की छुट्टी देखने को मिलेगी.     
  • 11 अक्टूबर को दशहरा है, इस दिन बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गंगटोक, चेन्नई और रांची के अलावा कई शहरों में बैंक का हॉलिडे देखने को मिलेगा. 

ALSO READ: Maruri Dzire: नवंबर में होने बाली है मारुति डिजायर लांच, जानें डिटेल और डिजाइन

  • 12 अक्टूबर को दूसरा शनिवार है जिसमें सभी जगह बैंक की छुट्टी देखने को मिलेगी.
  •  13 अक्टूबर को रविवार है इस दिन भी पूरे भारत में बैंक की छुट्टी देखने को मिलेगी.
  • 14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दसैन) है, गंगटोक में बैंक में अवकाश देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: Best car under Ten lakhs: 10 लाख की कीमत में लांच हुई यह शानदार कार, जानें डिटेल

  • 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा है इस दिन अगरतला और कोलकाता में बैंक का अवकाश देखने को मिल सकता है.
  • 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती है इस दिन बेंगलुरु शिमला और गुवाहाटी में बैंक की छुट्टी देखने को मिलेगी. 
  • 20 अक्टूबर को रविवार है इस दिन भारत के सभी जगह में बैंक होलीडेज देखने को मिलेगा

ALSO READ: Xiaomi Redmi Note 14 Launch: शाओमी ने लांच किया 18 हजार की कीमत में एक तगड़ा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

  • 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार है इस दिन भी भारत में सभी जगह बैंक होलीडेज मिलेगा. 
  • 27 अक्टूबर को रविवार है इस दिन सभी जगह पर बैंक होलीडेज रहेगा. 
  • 31 अक्टूबर को दीपावली है इस दिन यह सभी जगह पर बैंक होलीडेज देखने को मिलेगा. 

ALSO READ:  Samsung Galaxy S24 FE Launched: सैमसंग ने लांच किया 24 अल्ट्रा का छोटा वर्जन, जानें डिटेल और कीमत 

अक्टूबर 2024 में शेयर मार्केट में 9 दिन नही होगा कोई कारोबार

अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में भी 9 दिन तक कोई कारोबार नहीं होगा, जिसमें से 8 दिन तो शनिवार और रविवार आएंगे, इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भी शेयर बाजार बंद रहने बाला है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!