MP News: महिला महापौर शारदा सोलंकी के दसवीं की मार्कशीट निकली फर्जी, कोर्ट ने कहा दर्ज करो FIR
Morena Mayor Sharda Solanki: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अजब गजब मामला, महापौर शारदा सोलंकी के दसवीं की मार्कशीट निकली फर्जी कोर्ट ने मामला दर्ज करने के लिए निर्देश
MP News: मध्य प्रदेश में ज्यादातर नेता जनता से अपनी योग्यता छुपाने के लिए फर्जी मार्कशीट का सहारा ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला एमपी के मुरैना जिले से सामने आया है जहां की महिला महापौर (Morena Mahapaur) के दसवीं की मार्कशीट पूरी तरह से फर्जी निकली, अब इस पूरे मामले में कोर्ट ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल चर्चित महिला महापौर शारदा सोलंकी (Morena Mayor Sharda Solanki) की मार्कशीट को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है, भाजपा की महिला महापौर प्रत्याशी रही मीणा जाटव के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत न्यायालय में की गई थी.
ALSO READ: Govinda News: फिल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती जानिए कैसे हुई घटना
शारदा सोलंकी ने कांग्रेस के टिकट पर महापौर का चुनाव जीता था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गई. इसके बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीणा जाटव ने इस पूरे मामले को कोर्ट में उठाया, उन्होंने दावा किया कि महापौर शारदा सोलंकी की मार्कशीट पूरी तरह से फर्जी है यह मार्कशीट उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित पिनाहट की बताई जा रही है.
मीणा जाटव (Meena Jatav Morena) ने शारदा सोलंकी के दसवीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए न्यायालय में चुनौती दी थी, जाति प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने 9 मई 2024 को याचिका खारिज कर दी थी लेकिन शारदा सोलंकी का दसवीं का रोल नंबर फर्जी पाया गया और अब सवाल शारदा सोलंकी की कुर्सी पर भी आ गया है.
कोर्ट ने कहा दर्ज करो FIR
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी (Morena Mahapaur Sharda Solanki) के मार्कशीट की जांच की गई तो यह फर्जी पाई गई जिसके बाद कोर्ट ने सिविल लाइन थाना को शारदा सोलंकी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, अब यह मार्कशीट का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में अब नहीं चलेगी डॉक्टरों की मनमानी, इस तरह से सरकार रखेगी निगरानी
3 Comments