Latest News

Mauganj News: मऊगंज जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, सुबह 4:00 बजे पहुंची टीम 2 लाख की अवैध शराब जप्त

मऊगंज जिले में आबकारी विभाग की टीम ने सुबह 4:00 बजे भोर बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 लाख कीमत की अवैध शराब को जप्त किया है

Mauganj News: मऊगंज जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 लाख की अवैध शराब को जप्त किया है यह कार्रवाई सुबह 4:00 बजे भोर में की गई है जहां अलग-अलग जगह में दविश देकर भारी मात्रा में हाथ भट्टी की बनी शराब जप्त करते हुए महुआ लहान को नष्ट किया है. आबकारी विभाग की टीम यह कार्यवाही करने सुबह 4:00 बजे भोर मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीर और नईगढ़ी कस्बे में पहुंची जब शराब को छुपा कर लोग अपने घरों में सो रहे थे, आबकारी विभाग की टीम पहुंचते ही पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में महिला की लाश से गहनों की हुई चोरी, परिजनों ने लगाया आरोप

इन पर हुई कार्यवाही

भीर मे जयमत्ती साकेत के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, सावित्री साकेत के रिहायशी मकान से 240 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, नईगढी मे सविता जायसवाल के रिहायशी मकान से 560 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जायलाल जायसवाल के रिहायशी मकान से 640 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, शियाबती जायसवाल के रिहायशी मकान से 240 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, मदिरा बरामद की गई.

आबकारी विभाग ने पांच अलग-अलग जगह में दविश देकर कुल 1900 किलोग्राम महुआ लहान 50 लीटर हाथ भट्टी की शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1,97,500 रुपए को जप्त किया है.

ALSO READ: Satna News: सतना के वाणिज्य कर वृत्त कार्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर राख

महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वीणा पयासी, नेहा प्रजापति एवं अदिति अग्रवाल, आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, उमाकान्त तिवारी, अखिलेश शुक्ला, अतुल बागरी, गौरवी नामदेव नगर सैनिक वीरेन्द कुमार तिवारी, सरोज पाण्डेय, आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हार्ट अटैक से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, अब बच्चे भी नहीं है सुरक्षित

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!