Madhya Pradesh
Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनों की समय सारणी में बड़ा बदलाव, देखिए नया टाइम टेबल
रेलवे ने लिया बड़ा फैसला रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव, अब 10 मिनट पहले छूटेंगे यह सभी ट्रेन
Rewa News: रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सहित रीवा स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है, ऐसा पहली बार हुआ है जब रीवा से चलने वाली 12 ट्रेनों के समय में एक साथ बदलाव हुआ है, रेलवे विभाग ने ट्रेनों के छूटने का समय 10 मिनट पहले कर दिया है.
रेलवे ने आदेश जारी करते हुए इस बड़े बदलाव की घोषणा की है आदेश में रेवांचल, इतवारी, रीवा राजकोट जैसी बड़ी ट्रेन शामिल है. रेलवे ने 10 अगस्त के बाद से इस नई समय सारणी को लागू करने की आदेश दिए हैं. रेवांचल का समय 11 अगस्त से बदलेगा हालांकि कई ट्रेनें ऐसी भी है जिनके समय में बदलाव की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अभी केवल 10 मिनट पहले ट्रेन छूटने का समय निर्धारित किया गया है.
ALSO READ: CM Awas Yojana MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, कर्ज माफ करेगी सरकार
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
- गाड़ी 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 20.55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20.45 रहेगा, संशोधन 10 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 20.55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय रात्रि 20.45 रहेगा, संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 19.20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय 19.10 रहेगा, संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 22.15 बजे से संशोधित प्रस्थान अब रात 22.05 रहेगा, यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावित रहेगा.
- गाड़ी 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 20.05 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात 19.55 रहेगा, यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी.
- गाड़ी 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17.20 बजे से संशोधित प्रस्थान 12 अगस्त से अब सायं 17.10 बजे रहेगा.
- गाड़ी 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान सायं 17.20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17.10 रहेगा। 11 अगस्त से प्रभावी.
- गाड़ी 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16.30 बजे से संशोधित समय अब 16.20 रहेगा, यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 23.15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 23.05 रहेगा, संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी संख्या 11706 रीवा- जबलपुर शटल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय दोपहर 14.10 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब दोपहर 14.00 रहेगा, यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय प्रातः 05.30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05.20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त से प्रभावी रहेगा.
- गाड़ी संख्या 02187 रीवा- सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16.00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 15.50 रहेगा, यह संशोधन दिनांक 15 अगस्त से प्रभावीरहेगा.
2 Comments