BSNL और TATA के बीच 15000 करोड रुपए की बड़ी डील, बढ़ गई Jio-Airtel की टेंशन
BSNL TATA DEAL: भारत में Jio-Airtel का दबदबा कम करने की तैयारी, BSNL और TATA के बीच हुई बड़ी डील, गांव तक पहुंचेगा 5G इंटरनेट
BSNL TATA DEAL: भारत में जब से Jio और Airtel टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ाए हैं तब से लोग BSNL की खूब चर्चा कर रहे हैं, सबसे पहले Jio ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ाने की घोषणा की और बाद में Airtel, VI समेत सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए कंपनियों द्वारा अचानक रिचार्ज प्लान में हुई बढ़ोतरी से लोग काफी नाराज है.
इसी बीच TATA के TCS और BSNL के बीच बड़ी डील की खबर आ रही है टाटा कंसलटेंसी सर्विस यानी TCS के द्वारा BSNL से 15000 करोड रुपए की डील की गई है, इसका उद्देश्य भारत में BSNL की 4G-5G सर्विस को दुरुस्त करना और 5G पर काम शुरू करके जल्द से जल्द इस पूरे देश भर में फैलाना जिसके लिए टाटा द्वारा भारत में बड़े डाटा सेंटर की स्थापना की जा रही है.
ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
यह है पहला लक्ष्य
BSNL और TATA मिलकर भारत के करीब 1000 गांव में 4G इंटरनेट की सेवा को दुरुस्त करने की तैयारी बना रहे हैं दरअसल मौजूदा समय में BSNL 4G सर्विस भी कुछ बड़े शहरों में ही मिल पाती है वही नेटवर्क को लेकर भी कई तरह की समस्याएं हैं जिस पर टाटा के साथ मिलकर इसे बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने BSNL को किया सपोर्ट
भारत में जब से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे किए हैं तब से लोगों को BSNL खूब याद आने लगा है क्योंकि रिचार्ज के दाम 25% तक बढ़ चुके हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने सभी से बीएसएनएल में पोर्ट करवाने की अपील की है, अगर BSNL अपनी 4G और 5G सर्विस को बेहतर कर लेता है तो मार्केट में जियो और एयरटेल का दबदबा कम हो जाएगा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लोग BSNL को खूब सपोर्ट कर रहे हैं इसी बीच #ALL_EYES_ON_BSNL, #BSNL_ME_PORT_KRO का ट्रेंड खूब चल रहा है.
इस तरह से चेक करें नेटवर्क
अगर आप भी अपने क्षेत्र में BSNL, Jio, Airtel सहित अन्य कंपनियों के 4G-5G नेटवर्क को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिम लेने की जरूरत नहीं है, आप https://www.nperf.com/ की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही घर बैठे हर एक टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क चेक कर सकते हैं, अपने फोन के माध्यम से आप कुछ ही मिनट में यह पता कर सकते हैं कि आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां किस कंपनी का 3G,4G, 5G नेटवर्क बेहतर है. नेटवर्क चेक करने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं.
ALSO READ: Business Idea: सिर्फ 850 रुपए लगाकर आलू से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
One Comment