MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में छात्रों को बड़ी राहत, दूसरे कॉलेज में किया जाएगा शिफ्ट
मध्य प्रदेश के 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले 10000 से अधिक छात्रों को दूसरे कॉलेज में किया जाएगा शिफ्ट, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिया निर्देश

MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है, एमपी के 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अब दूसरे कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और संचालक नर्सिंग विभाग को ऐसे कॉलेजों को चिन्हित करने के लिए कहा है जहां पर इन छात्रों को आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस का स्टिंग ऑपरेशन
मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले की जांच दौरान एमपी के 66 कॉलेज अपात्र पाए गए थे इन सभी कॉलेजों में 10,000 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं जिन्हें सरकार अब अन्य निजी कॉलेजों में शिफ्ट करेगी इसके लिए पिछले सत्र की परीक्षा में जो विद्यार्थी पास हो जाएंगे उन्हें दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ALSO READ: Satna News: सतना के वाणिज्य कर वृत्त कार्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर राख
नर्सिंग घोटाले की जांच करने के लिए हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था जिस पर 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच की गई थी इसमें 179 कॉलेज मापदंड के अनुसार चल रहे थे 73 कॉलेज ऐसे थे जिनमें कुछ कमियां थी और 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेज थे जिसमें पढ़ाई करने वाले 10,000 से अधिक छात्रों को अब अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने की तैयारी सरकार कर रही है.
ALSO READ: CM Awas Yojana MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, कर्ज माफ करेगी सरकार
One Comment