BPL Card: एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वालों का BPL कार्ड होगा निरस्त, नया सिस्टम लागू
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व एक हेक्टेयर से अधिक जमीन होने वालों का नही बनेगा BPL Card, स्वतः आवेदन हो जाएगा निरस्त

BPL Card: मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी बीपीएल (Below Poverty Line) कार्डधारी हैं. जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्ड बनवा रखें हैं. प्रदेश में हालही में ऐसे 20 लाख लोगों का नाम काटा गया है.
लेकिन अभी भी 5.23 करोड़ लोग पीडीएस के दायरे में हैं. इनमें अभी भी बड़ी संख्या में अपात्र लोग हैं. लेकिन अब बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का नाम हटाने की तैयारी की जा रही है. अब प्रदेश के फर्जी लोगों के BPL Card रद्द हो जाएंगे.
1 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वालों का नही बनेगा BPL Card
केंद्र सरकार की जांच में सामने आया कि पीडीएस का लाभ बड़ी संख्या में अपात्र लोग ले रहे हैं. इसको रोकने के लिए बीपीएल कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी सख्त कर दिया गया है. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) व एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वालों का बीपीएल कार्ड नहीं बनेगा.
यह भी पढ़ें: Sarkari Yojana का लाभ ले रहे लाभार्थियों की होगी असली पहचान, काटे जाएंगे कई नाम
स्वतः निरस्त हो जाएगा BPL Card का आवेदन
नए सिस्टम के अनुसार पीएम किसान निधि योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति जैसे ही बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करेगा वैसे ही सिस्टम में इसकी जानकारी सामने आ जाएगी. नई तकनीक व्यवस्था यह बता देगी कि उसके पास एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है. ऐसे में उस व्यक्ति को बीपीएल कार्ड (BPL Card) नहीं मिल सकेगा. बीपीएल का उसका आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP Holiday News: मध्यप्रदेश के इस जिले में 3 सावर्जनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश






2 Comments