BSA Gold Star 650: RE Interceptor 650 को टक्कर देने कल लांच हो रही यह मोटरसाइकिल, जानिए फीचर्स और पॉवर
15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है. क्योंकि इस दिन हमारा भारत देश आजाद हुआ था. इसी खुसी को सेलिब्रेट करने के लिए BSA अपनी Gold Star 650 को कल के दिन ही लांच करने बाला है. इस बाइक में क्या क्या खास मिलेगा साथ ही इस बाइक की कीमत कितनी होगी यह हम आज जानेंगें.
BSA Gold Star 650: कल 15 अगस्त है. और कल का दिन भारतवासी के लिए काफी खास दिन है. क्योंकि 15 अगस्त के ही दिन हमारा भारत देश आजाद हुआ था. कल हर भारतीय स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाएगा. इस क्रम में कुछ कार और दोपहिया निर्माता कंपनियां भी अपनी कार और मोटरसाइकिल को लांच करके इस दिन को धूमधाम से मनाने जा रही है.
जिसमें से महिंद्रा अपनी मोस्ट अवेटेड थार रॉक्स को कल के दिन ही लॉन्च करने जा रही है और कल के ही दिन ही BSA Gold Star 650 मोटरसाइकिल भी लांच होने जा जा रही है. जिन लोगों को कार और बाइक्स पसंद हैं उनके लिए कल का दिन बेहद खास होने बाला है. 15 अगस्त के दिन लांच होने बाली बाइक में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और यह कितना पॉवरफुल होगी.
ALSO READ: 2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स
साथ ही इसको खरीदने के लिए कितने पैसे देने होंगे यह हम आज जानेंगे. कार और बाइक को पसंद करने बालों के लिए कल का दिन बेहद खास है क्यों कि कल महिंद्रा थार रॉक्स के लांच के दिन ही BSA Gold Star 650 भी लांच होने जा रही है. आइये इस मोटरसाइकिल की पॉवर,फीचर्स और कीमत के बारे में जानतें हैं.
Royal Enfield Intercepter 650 से होगा मुकाबला
कल लांच होने वाली बीएसए गोल्ड स्टार 650 जो कि 650 सीसी इंजन के साथ आएगी. इसलिए इस सेगमेंट में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा. इस बाइक को रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है जो काफी अट्रैक्टिव दिखता है.
BSA Gold Star 650 फीचर्स
कल लांच होने वाली गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें से सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्लिपर क्लच, अच्छी ब्रेकिंग के लिए दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक जो डुएल चैनल ABS के साथ आएगा, 18 और 17 इंच के व्हील के साथ साथ इस मोटरसाइकिल में कई फीचर्स दिए जाएंगे. इस बाइक का सबसे हाईलाइट पॉइंट है इसका रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स जो इसको काफी खास बनाती है.
ALSO READ: Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच
BSA Gold Star 650 इंजन और पॉवर
रेट्रो लुक बाली गोल्ड स्टार 650 में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर DOHC 4V लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 45bhp की पॉवर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकिल अन्य देशों में भी बेची जाती है. जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.बाहर के देश में सफलता मिलने के बाद कंपनी अब भारत में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करके अपना एक अलग नाम बनाना चाहती है.
टॉप स्पीड और कलर ऑप्शन
बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) की टॉप स्पीड की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार इसकी अधिकतम स्पीड 166 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.इस मोटरसाइकिल में मिलने बाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें इनसीग्रिया रेड, डॉन सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, हाइलैंड ग्रीन और लेगेसी सिल्वर सीन जैसे कलर शामिल है.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx VS Thar: दोनों ऑफ़रोडर में किसमे मिलता है ज्यादा फीचर्स और पॉवर, आइये जानें
कीमत
BSA Gold Star 650 price की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है.
One Comment