BYD Seal EV: कल भारत में लांच होने बाली है ये धांसू कार, जानिए फीचर्स और कीमत
भारत मे BYD की नई गाड़ी Seal EV कल यानि 5 मार्च को होने जा रही लांच, BYD Seal EV में मिलने बाले हैं कई बेहतरीन फीचर्स, आइये इस नई कार के बारे में जान लेतें हैं

BYD Seal EV: BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Seal EV को कल भारत मे लांच करने जा रही है. यह EV कार कंपनी की एक फ्लैगशिप सेडान है जिसमे कई लक्सरी फीचर्स देखने को मिलेंगे. BYD india की पहले से दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं जिनका नाम e6 और Atto3 हैं.
भारत में यह कंपनी पहले से ही 2 कारों को लांच कर चुकी है जिनमे से BYD e6 है जिसकी कीमत लगभग 29.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है अगर BYD की दूसरी कार की बात की जाये तो दूसरी कार BYD Atto3 है जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और यह एक क्रॉसओवर है.
BYD Seal EV की Details
कंपनी की इस फ्लैगशिप सेडान की लंबाई 4800mm है और चौड़ाई 1875 mm है. इस कार की ऊंचाई की बात की जाए तो 1460 mm है. यह कार ड्यूल मोटर ऑप्शन के साथ लांच की जाएगी, जिसमें एक छोटी बैटरी पैक मिलेगी जो 61.4kWh की होगी, और इस बैटरी पैक के साथ इस गाड़ी में 460 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी.
इस कार में मिलने बाला दूसरा बड़ा बैटरी पैक 82.5kWh का होगा तथा इस बैटरी पैक के साथ इस कार में 570 किलोमीटर तक की रेंज देखने के लिए मिलेगी. यह कार फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. BYD Seal EV में 150kW का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो सिर्फ 26 मिनट में 30% से लेकर 80% तक बैटरी को चार्ज कर सकता है.
BYD Seal EV की पॉवर
5 मार्च को लांच होने बाली यह फ्लैगशिप कार 0-100Km/h की स्पीड को मात्र 3.8 सेकंड में पूरा कर सकती है. इस कार के छोटे बैटरी पैक बाले मॉडल में 308bhp की पॉवर और 360Nm का टॉर्क मिलेगा तथा बड़े बैटरी पैक बाला वैरिएंट 522bhp की पॉवर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
Rajinikanth Car Collection: आलीशान घर के साथ करोड़ों की कारों के मालिक है रजनीकांत
BYD Seal EV Price
Seal EV की कीमत लगभग 50 लाख से 60 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच मे होने की उम्मीद है. यह कार हुंडई की आयोनिक 5 के सेगमेंट में लांच होगी.
BYD Seal EV फीचर्स
यह फ्लैगशिप सेडान कई फीचर्स से लैस होगी जिसमें एक रोटेबल 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो कार को कड़ी प्रीमियम बनाएगा, इस कार में ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसको कस्टमाइज भी किया जा सकता है, इस कार में हेड ऑफ डिस्प्ले के साथ कई ड्राइविंग मोड, बायरलैस चार्जर, एम्बिएंट लाइट के साथ साथ कई फीचर्स मिलेंगे.
Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.