Mauganj News: मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, बजरंग दल ने दी चेतावनी
मऊगंज जिले में भगवान श्री कृष्णा के बाद अब महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला आया सामने, बजरंग दल ने दी चेतावनी

Mauganj News: मऊगंज जिले में भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेंचने के बाद अब महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर एक बार फिर से बजरंग दल ने चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है.
दरअसल मऊगंज जिले में पिछले दिनों तस्लीम आरिफ निवासी टडहर जिला मऊगंज द्वारा हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर नशे की पैकेट “बीड़ी” बेचने का मामला सामने आया था जिस पर बजरंग दल आगे आकर इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई और बाद में इस बीड़ी व्यापार से जुड़े हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर नशे का व्यापार
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा निवासी मोहम्मद तारिक के द्वारा महाराणा प्रताप के नाम सहित उनकी फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक मोहम्मद तारिक के द्वारा धड़ल्ले से इस व्यापार को कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है लेकिन अब तक इस पर किसी की नजर नहीं गई और मामला संज्ञान में आने के बाद बजरंग दल ने आगे जाकर चेतावनी जारी की है.
प्रशासन होगा जिम्मेदार – बजरंग दल
इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रवि यादव के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए यह चेतावनी जारी की गई है कि मोहम्मद तारिक द्वारा बीड़ी के पैकेट पर महाराणा प्रताप का चित्र लगाकर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है, रवि यादव का कहना है कि अगर इस मामले में प्रशासन संज्ञान नहीं लेता तो बजरंग दल को आगे आकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और जिसके जिम्मेदारी मऊगंज जिला प्रशासन की होगी.
@DM_Mauganj @Mauganj_sp
महोदय कलेक्टर जिला मऊगंज बीड़ी के बंडल में हमारे आराध्य कान्हा जी की फोटो और हमारे मह महाराणा प्रताप इन सब का चित्र नशीली पदार्थ बीड़ी के बीड़ी में चित्र का दुरुपयोग किया जा रहा है सामाजिक भावनाओं का आहत हो रही है मामले को संज्ञान में लीजिए pic.twitter.com/Tdb7j0mKGx— राष्ट्रवादी रवि12 (@ravi_yadav129) February 5, 2025
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भगवान कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, थाने में दर्ज हुआ मामला
पिछले दिनों हो चुकी है कार्यवाही
मऊगंज जिले के पटेहरा गांव से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें तस्लीम आरिफ द्वारा बीड़ी के पैकेट में भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर इसे विक्रय करने का मामला सामने आया था, यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आगे आए और उसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की गई. बाद में तस्लीम आरिफ के द्वारा बीड़ी के पैकेट से भगवान श्री कृष्ण की फोटो हटाने का फैसला लिया गया.
ALSO READ: Mp Breaking News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लड़ाकू विमान Mirage-2000 खेत मे हुआ क्रैश
2 Comments