Mauganj News: मऊगंज जिले में भगवान कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, थाने में दर्ज हुआ मामला
मऊगंज जिले में भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, इसके बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विरोध के बाद मामला थाने में दर्ज हुआ है

Mauganj News: मऊगंज जिले में नशे के पैकेट यानी बीड़ी में हिंदू धर्म के आस्था के प्रतीक भगवान श्री कृष्णा की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला सामने आया है, दरअसल बीड़ी निर्माता तस्लीम आरिफ इसे कान्हा गोल्ड फिल्टर बीड़ी के नाम से भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर विक्रय कर रहा है, जिसपर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दरअसल मऊगंज जिले के टडहर गांव में तस्लीम आरिफ के द्वारा कान्हा गोल्ड फिल्टर बीड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया और फिर उसमें हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर इस नशे के पैकेट को जगह-जगह बेचा जाने लगा, तस्लीम आरिफ के द्वारा यह कारोबार बेझिझक काफी लंबे समय से किया जा रहा था, लेकिन मामले की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठन एक्टिव हुए और पुलिस अधीक्षक रीवा सहित पुलिस थाना मनगवां में शिकायती पत्र दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बका प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बजरंग दल ने दी चेतावनी
बीड़ी के पैकेट में भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाकर बेचने के मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनगवां के द्वारा प्राथमिकता से इस मामले को उठाया गया, भारी विरोध प्रदर्शन के बाद यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगाकर या उनके नाम से यह नशे का कारोबार बंद नहीं होता तो अंत में हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ALSO READ: Mauganj Accident News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, पहाड़ से 100 फीट नीचे गिरी बोलेरो
पुलिस थाना हनुमना में दर्ज हुआ मामला
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा इस मामले की शिकायत रीवा एसपी सहित मनगवां थाने में की गई थी बाद में यह मामला हनुमना पुलिस थाने में जीरो में कायम हुआ है, जिसे अब मऊगंज पुलिस थाना ट्रांसफर किया जाएगा, अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई होती है.
One Comment