Business News

Citroen C5 Aircross: भारत की ऐसी एसयूवी जिसको 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा है, जानिए वजह

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट को जल्दी समझ पाना थोड़ा मुश्किल है. शायद यही वजह है कि सिट्रोएन की C5 की सेल्स 6 महीने में सिर्फ 2 यूनिट की हुई है. आइए डिटेल से जानतें हैं.  

Citroen C5 Aircross: भारत मे कई गाड़ियां हर साल लांच होती है जिनमे से कुछ गाड़ियां ऐसी होती है जिनकी सेल्स अच्छी खासी होती है और कुछ कारों पर ग्राहकों का झुकाव नही होता. जिसकी वजह से उन गाड़ी की सेल्स धीरे धीरे काफी कम हो जाती है. सिट्रोएन की गाड़ियों की सेल्स कम होने का एक सबसे बडी Citroen C5 Aircross: भारत की ऐसी एसयूवी जिसको 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा है, जानिए वजह

बजह यह भी हो सकता है “शोरूम की संख्या”.भारत मे सिट्रोएन के सिर्फ 27 शोरूम है. शायद यही वजह है कि बहुत सारे लोग इन गाड़ियों से जुड़ ही नही पाए. यह कहना गलत नही होगा कि सिट्रोएन की C5 एक शानदार एसयूवी है लेकिन फिर भी इसकी सेल्स का बुरा हाल है,

आइये थोड़ा जानने की कोशिश करतें हैं और C5 की तुलना Tata Harrier से करतें हैं तो सबसे पहले दोनो की कीमत जानतें हैं.

ALSO READ : Least Selling Car: जून 2024 का महीना इन गाड़ियों के लिए रहा खराब, इस एसयूबी को किसी ने भी नहीं खरीदा, जानिए डिटेल

कीमत

Citroen C5 Aircross: भारत मे सिट्रोएन की C5 सबसे प्रीमियम एसयूवी है. अगर कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 36.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 37.67 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Tata Harrier: टाटा की यह एसयूवी एक 5 सीटर एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम है.Citroen C5 Aircross: भारत की ऐसी एसयूवी जिसको 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा है, जानिए वजह

इंजन

Citroen C5 Aircross में 1997CC का डीजल इंजन दिया गया है जो 174 bhp की पॉवर और 400 Nm का टार्क जनरेट करता है.

Tata Harrier में 1956 CC का डीजल इंजन दिया गया है जो 168 bhp की पॉवर और 350 Nm का टार्क जनरेट करता हैं.

ALSO READ:Renault Duster: भारत में आने से पहले ही हुआ डस्टर का क्रैश टेस्ट, रेटिंग कोई खास नही, जानें डिटेल

Dimensions

सिट्रोएन सी 5 की लंबाई 4500 mm है, चौड़ाई 1969 mm है और ऊंचाई 1710 mm है. व्हीलबेस की बात की जाए तो 2730 mm है.

टाटा हैरियर की लंबाई 4605 mm है और चौड़ाई 1922 mm है. ऊंचाई की बात करें तो 1718 mm और व्हीलबेस 2741 mm है.

फीचर्स

दोनो गाड़ियों की फीचर्स की बात किया जाए तो उन सभी फीचर्स के बारे में जान लेतें हैं तो हैरियर में मिलतें हैं लेकिन C5 में नही मिलते.

एम्बिएंट लाइट्स, कॉर्नरिंग हेडलाइट, 10 स्पीकर ( C5 aircross में सिर्फ 6 स्पीकर मिलतें हैं) रियर आर्मरेस्ट विथ कप होल्डर, वेन्टीलेटेड सीट्स, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग , लेन डिपार्चर वार्निंग नही मिलतें.

उन फीचर्स की बात करें जो C5 Aircross में मिलतें हैं लेकिन Harrier मे नही मिलते.

रियर मिडिल हेड रेस्ट, पडल लैंप के अलावा लगभग सभी फीचर्स हैरियर में मिल जातें है.

ALSO READ: Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल

चीखती आवाजें की राय: सिट्रोएन C5 एक दमदार गाड़ी है. पॉवर की बात करें तो हैरियर से ज्यादा पॉवर जेनरेट करती हैं. लेकिन अगर इस गाड़ी की कीमत क्रेटा और हैरियर के आस पास होती तो शायद यह कई गाड़ियों को टक्कर दे सकती हैं. ऊपर दी गई जानकारी में दोनों गाड़ियों के बारें में डिटेल्स से बताया गया है.

इस आर्टिकल की मदद से उन लोगों की हेल्प हो सकती है जो एक प्रीमियम 5 सीटर एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!