कंपनीं ने इस एसयूवी को किया बंद, ऑफिशियल वेबसाइट से हटाया नाम, जानें डिटेल
स्कोडा की प्रीमियम एसयूवी कोडियाक को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है उम्मीद यह भी की जा रही है कि कंपनीं जल्द इसके नए जनरेशन को लांच करने वाली है.

Skoda Kodiaq Discontinued: घरेलू बाजार में वैसे तो कई सारी ऐसी तगड़ी एसयूवी हैं जिनके बारे में कई सारे लोगों को पता ही नही है. शायद इसलिए लोग इन्हें खरीदतें भी नही है. ऐसे में कंपनियों की भी गलती मानी जा सकती है.
क्योंकि कंपनीं भारतीय ग्राहकों को समझना ही नही चाहती. भारत मे ज्यादातर ग्राहक ऐसे है जिन्हें फ़ीचर्स लोडेड एसयूवी तो चाहिए ही साथ ही उन्हें माइलेज भी चाहिए. जैसे कि Skoda Kodiaq एक बेहतर एसयूवी है.
हर मामले में यह 1 करोड़ की कीमत में आने वाली एसयूवी से मुकाबला कर सकती है. लेकिन कंपनीं ने इसमें न ही डीजल इंजन उपलब्ध कराया और न ही इसका सही से प्रचार प्रसार किया गया. शायद इसलिए लोगों की नजर इस एसयूवी की तरफ नही जाती है.
ALSO READ: 55 हजार मासिक क़िस्त देने का है वजट, तो आज ही घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर
जल्द ही एंट्री करने वाली है New Skoda Kodiaq
स्कोडा ने अपनी Kodiaq को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है. अगर अब कोई लेना भी चाहे तो नही ले सकता. खबर यह भी है कि कंपनीं जल्द ही इसके नए जनरेशन को लांच करने वाली है.
ALSO READ: Tesla’s First Showroom in India: मुंबई में इस जगह खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम

टेस्टिंग के दौरान देखी गई New Skoda Kodiaq
स्कोडा कोडियाक को ग्लोबली अक्टूबर 2024 में शोकस किया गया था और टेस्टिंग के दौरान भी बिना कैमोफ्लाज के देखा जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही इसको भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़