चौंकिए मत “यह मऊगंज जिला है”, अधिकारियों की फर्श पर बिखरे फरियादी
शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन घायल,घायल पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

मऊगंज जिले की बदहाल व्यवस्था का दंश अब जिलेवासी झेल रहे हैं जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है जहां अधिकारियों की फर्श पर फरियादी बिखरे पड़े हुए हैं, तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसा मऊगंज जिले का पूरा सिस्टम ही फर्श पर बिखरा हुआ है.
मऊगंज जिले का शाहपुर थाना जहां पिछले दिनों एक के बाद एक कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अब इस नए मामले ने सभी को हैरान कर दिया दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट हो गई.
पारिवारिक विवाद की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिसमें एक पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें महिलाओं के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस डायल 100 को दी तो लगभग 2 घंटे बाद पुलिस डायल हंड्रेड घटनास्थल पर पहुंची तब तक लोग तड़पते रहे.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमने अपनी रिपोर्ट में कुल्हाड़ी और तलवार का जिक्र किया पर शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल के द्वारा भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए रिपोर्ट में सिर्फ लाठी डंडों का ही जिक्र किया गया और आरोपियों को बचाने के लिए सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह पूरी घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है, जहां पारिवारिक विवाद में दो यादव परिवार के बीच ही मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से छोटे लाल यादव, गोलू यादव, मोनू यादव, गिरीश यादव, रेणू यादव, गुड्डू यादव कुल 6 लोग घायल हो गये, सभी घायल पुलिस अधीक्षक मऊगंज कार्यालय पहुंचकर आवेदन पत्र देते हुऐ न्याय की गुहार लगाई है. इस दौरान काफी देर तक फरियादी फर्श पर ही बिखरे रहे जिसकी तस्वीर भी सामने आई है.
चर्चाओं में हमेशा गर्म रहता है शाहपुर थाना
मऊगंज जिले का शाहपुर पुलिस थाना जो अक्सर अपनी क्रियाकलापों की वजह से चर्चा में रहता है, मऊगंज जिले का चर्चित शिखा कांड भी इसी थाना का मामला है जो अभी भी ठंडा नही हुआ है, इसके साथ ही इसी शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव में 2 सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर घायल कर दिया था, इस थाना क्षेत्र के फरियादियों पर वहां पदस्थ थाना प्रभारी सहित कर्मचारियों पर विश्वास ही नहीं होता कि हमारे साथ न्याय करेंगे जिसकी वजह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने वाले पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है.
ALSO READ: नए शहर के रूप में विकसित होगा मऊगंज नगर का यह क्षेत्र, आसमान चढ़े जमीनों के दाम