Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ई रिक्शा चालक का खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराज वाड़े में ऑटो ई रिक्शा चालक का खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑटो ई रिक्शा चालक के स्टंट करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें ई रिक्शा चालक यातायात नियमों को दरकिनार करते हुए बीच सड़क में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. बता दें कि ई रिक्शा चालक नशे में धुत था इसके बाद अन्य ऑटो चालकों ने उसे समझाने का प्रयास किया और जब वह नहीं माना तो दोनों में विवाद हो गया.

MP Breaking: बालाघाट पुलिस और नक्सलियो के बीच एनकाउंटर, 43 लाख के माओवादी लीडर नक्सली सजंती और रघु ढेर

यह घटना ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज वाड़े पुलिस चौकी के समीप की बताई जा रही है. जहां ऑटो ई रिक्शा चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घंटे तक स्टंट करते रहा इस दौरान सड़क से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियां हुई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है और ऑटो ई रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MP24news (@mp24_news)

घटना ग्वालियर शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले महाराज बाड़े की है जहां रोजाना लोगों की भीड़ रहती है पर यह घटना देर रात की बताई जा रही है जब महाराज बाड़े पर भीड़ कम थी अन्यथा स्टंट की वजह से कोई बड़ी घटना घट सकती थी. नशे में धुत होकर स्टंट करते हुए ऑटो ई रिक्शा चालक का वीडियो पास में ही खड़े लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के हाथों ली सदस्यता

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!