MP Employee News: संविदा के बाद अब नियमित कर्मचारियों को भी मिलने जा रही बड़ी सौगात, अगस्त में इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
MP Employee Dearness Allowance: मध्य प्रदेश के मोहन सरकार अब संविदा कर्मचारियों के बाद नियमित कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते की सौगात देने जा रही है जिससे प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा
MP Employee News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ अपनी नियमित कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात मिलने जा रही है काफी दिनों से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की मांग कर रहे नियमित कर्मचारी के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि प्रदेश सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का विचार बना रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अगस्त महीने में चार फ़ीसदी तक बढ़ाया जा सकता है जिसका आदेश अगस्त में जारी किया जाएगा मोहन सरकार द्वारा इस आदेश को लागू करने के बाद प्रदेश के 7 लाख नियमित कर्मचारियों को फायदा होगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को अगस्त में मिलने जा रही एक और पार्क की सौगात, निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा
मध्य प्रदेश सरकार अधिकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (MP Dearness Allowance) को 46% से बढ़कर 50% तक करने की तैयारी बना रही है जिससे केंद्र सरकार के बराबर ही महंगाई भत्ता प्रदेश में भी मिलने लगेगा. फिलहाल इस संबंध में सरकार पूरा आंकड़ा तैयार कर रही है माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक नियमित कर्मचारियों को सरकार यह बड़ा तोहफा दे सकती है.