Diesel Engine Ban: क्या अब डीजल इंजन बंद हो जायेंगे?, या हमेशा चालू रहेंगें, जानें डिटेल
डीजल इंजन अब खतरे में है, उसकी सबसे बड़ी वजह भारत मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण, आइये डिटेल डीजल इंजन (Diesel Engine Ban) के फ्यूचर के बारे में जानतें हैं. यह इंजन हमेशा चालू रहेगा या जल्द बंद हो जाएगा.
Diesel Engine Ban: भारत मे कई गाड़िया डीजल इंजन में आज भी आती है. अक्सर देखा गया है कि देश के ऑटोमोबाइल बाजार में जो गाड़ियां डीजल, पेट्रोल+सीएनजी मैं उपलब्ध है उनकी सेल्स पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ज्यादा होती है. भारत में आज भी कई शहरों में डीजल गाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. क्योंकि डीजल गाड़ियों में ज्यादा पावर और ज्यादा माइलेज देखने को मिलती है.
आज भी हर बड़ी गाड़ियां भारत में डीजल इंजन के साथ आती है. डीजल इंजन की खास बात यह है की डीजल इंजन वाली गाड़ियों की रिसेट वैल्यू भी पेट्रोल गाड़ी की तुलना में काफी ज्यादा होती है. इसलिए ज्यादातर लोग डीजल इंजन को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. कई लोगों को कहना है की डीजल इंजन गाड़ी को चलाने का मजा ही अलग है. लेकिन भारत में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से डीजल इंजन का,
यह भी पढ़ें: Used Cars In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर मिलती हैं बढ़िया कंडीशन की सेकंड हैंड कार, जानिए डीटेल
फ्यूचर खतरे (Diesel Engine Ban) में दिख रहा है. नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री) ने कंपनियों को अल्टीमेटम दे दिया है, कि डीजल इंजन को बंद करें नही तो डीजल इंजन में एक्स्ट्रा 10% का GST लगाया जाएगा. जिसके बाद आने बाले कुछ ही समय मे कई कंपनियां अपने डीजल इंजन को बंद कर सकती है. या फिर डीजल इंजन की कीमत पेट्रोल इंजन बाली गाड़ियों से काफी ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: PM E-Drive Scheme: अब ईवी कार खरीददारों को मिलेगा तगड़ा लाभ, सरकार देगी सब्सिडी, जानें डिटेल
बंद हो जाएगा (Diesel Engine Ban) डीजल इंजन?
भारत के सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कार निर्माताओं को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है कि डीजल इंजन को बंद करें नही तो डीजल इंजन पर 10% की एक्स्ट्रा GST लगाया जाएगा. नितिन गडकरी हमेशा से एक अलग फ्यूल के पक्ष में हैं उसकी सबसे बड़ी वजह, दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करना और इसके इम्पोर्ट पर लगने बाले 16 लाख करोड़ के खर्चे को खत्म करना.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift CNG: लांच हुई सीएनजी स्विफ्ट, देगी सभी माइलेज बाली गाड़ियों को टक्कर, जानें कीमत