Business News

Ducati Multistrada V4 RS Launched: भारत मे लांच हुई 38.40 लाख की बेस्ट टूरर बाइक

इटली की सबसे सुंदर बाइक बनाने बाली कंपनी Ducati ने भारत मे अपने टूरर मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है. इस बाइक की खास बात है कि इसकी राइड काफी कम्फ़र्टेबल है. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Ducati Multistrada V4 RS Launched: इटली की सबसे ज्यादा सूंदर और पॉवरफुल बाइक बनाने बाली कंपनी ने भारत में अपने टूरर बाइक को लांच कर दिया है. भारत के दोपहिया निर्माता कंपनियों में से डुकाटी की पहले भी काफी पॉवरफुल बाइक पहले से मौजूद है.

डुकाटी के मोटरसाइकिल की दुनिया मे अलग ही फैन फॉलोइंग है क्योंकि इस कंपनी की बाइक में खूबसूरत डिजाइन के साथ साथ काफी एडवांस फ़ीचर्स मिलते हैं. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं और इस बाइक की खास बातों की भी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगें.

ALSO READ: Royal Enfield Classic 350 Review: कैसी है लोगों की पसंदीदा बाइक बुलट, खरीदना फायदे का सौदा है या नुकसान, जानें डिटेल

Ducati Multistrada V4 RS Launched: भारत मे लांच हुई 38.40 लाख की बेस्ट टूरर बाइक

Ducati Multistrada V4 RS Engine

इस टूरर बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस बाइक में चार वॉल्‍व का लिक्विड कूल्‍ड इंजन मिलता है जो 180 हॉर्स पावर और 118 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जैसा कि पता है कि एक टूरर बाइक में ज्यादा पॉवर देखने को नही मिलती. लेकिन इस बाइक में दूसरी टूरर बाइक की तुलना में,

काफी ज्यादा पॉवर मिलती है. टूरर बाइक में बीएमडब्ल्यू की 1300 सीसी की ( BMW R 1300 GS) टूरर बाइक पहले से उपलब्ध है जिसमे 145bhp की पॉवर और 149Nm का टॉर्क मिलता है. अगर इन दोनों बाइकों के पॉवर की तुलना करें तो डुकाटी की यह बाइक काफी ज्यादा पॉवरफुल है.

ALSO READ: New 2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस ने पेश किया अपना सबसे पॉपुलर स्कूटर, जानें कीमत और फ़ीचर्स

Ducati Multistrada V4 RS Features

Ducati के इस बाइक में मिलने बाले फ़ीचर्स की बात करें तो इस टूरर बाइक में एडजस्‍टेबल फॉर्क, नेविगेशन सिस्‍टम, कॉर्नरिंग ABS, 6.5 इंच की टीएफटी कलर्ड डिस्‍प्‍ले, Ducati कनेक्‍ट,व्‍हीकल होल्‍ड कंट्रोल,चार राइडिंग मोड्स, व्‍हीली कंट्रोल,कई पॉवर मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, 

DRL, कॉर्नरिंग लाइट, , रेडार, एलईडी लाइट्स, कार्बन के कई पार्ट के अलावा और भी अनेक फ़ीचर्स दिए गए हैं जो इस बाइक को काफी ज्यादा एडवांस बनाता है.

ALSO READ:  Interceptor 650 vs Goldstar 650: दोनो मोटरसाइकिल में से किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स और पावर, आइये जानतें हैं

Multistrada V4 RS Price

इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Ducati ने अपनी टूरर बाइक को लांच कर दिया है जो कई सारे।फ़ीचर्स से लैस है. इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस टूरर बाइक को 38.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लांच किया है. भारत मे Ducati की बाइकों को काफी ज्यादा प्रीमियम माना जाता है.

क्योंकि इस कंपनी की बाइकों की कीमत दूसरी बाइकों की तुलना में ज्यादा होती है. साथ ही इनमें कई सारे एडवांस फ़ीचर्स भी मिलतें हैं जो दूसरी बाइकों में जल्दी से देखने को नही मिलतें.

ALSO READ: Ola Electric Bike Roadster pro: इस बाइक में मिलती है 194 की टॉप स्पीड और 579 KM तक की रेंज, जानिए कीमत

Multistrada V4 RS की खास बातें

इस टूरर बाइक की खास बात यह है कि इस बाइक में कई सारे फ़ीचर्स मिलतें हैं जो आपको लंबे सफर के दौरान काफी ज्यादा हेल्प करेंगे और आपके राइड को काफी सरल बनाएंगे. इस टूरर बाइक में आप एक दिन में बिना थके 700-800 किलोमीटर यह उससे भी ज्यादा का सफर कर सकतें हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!