Satna News: सतना में निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य विभाग के 15 कर्मचारियों को जारी किया गया नोटिस
मध्य प्रदेश के सतना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा के औचक निरीक्षण दौरान लापरवाही पर 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी
Satna News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बैठक दौरान अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं, मोहन यादव ने कहा है कि अधिकारी कार्यालय का बिना बताए हुए औचक निरीक्षण करें, इसी क्रम में सतना जिले में औचक निरीक्षण दौरान 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा का औचक निरीक्षण किया, सतना सीएमएचओ सुबह 10:10 पर निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा जा पहुंचे काफी देर तक वह कार्यालय में बैठे रहे इस दौरान तीन चिकित्सक सहित 15 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है.
ALSO READ: Today Weather Update: भारी बरसात से भीगेगा मध्य प्रदेश, 45 जिलों में येलो अलर्ट जारी
सतना सीएमएचओ एलके तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि निरीक्षण दौरान मेटरनिटी विंग में भारी गंदगी पाई गई, बायोमेडिकल वेस्ट भी व्यवस्थित नहीं किया गया है. इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की और भारी अवस्थाओं को देखते हुए सीएमएचओ ने जिम्मेदार 15 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
इन्हें दिया गया कारण बताओं नोटिस
- डॉ. प्रदीप निगम
- मेडीकल आफीसर डॉ. एसएन प्रसाद
- नर्सिंग आफीसर शालिनी सिंह
- सविता नाग
- फार्मासिस्ट गंगा शरण सेन
- एसएचसी शोभिता दहायत
- पुष्पा कोरी
- एएनएम अर्चना मिश्रा
- शशिकला प्रजापति
- डीईओ देवेन्द्र श्रीवास्तव
- अतुल देव
- एफडी पूर्णिमा द्विवेदी
- लेखापाल सीपी मिश्रा
- एफएचडब्ल्यू रंजना सिंह
One Comment