Business News

लांच हुआ 7 से 8 लोगो को एक साथ ले जाने बाला ई-ऑटो, दिखने मे तगड़ी और मिल रही 150km से ज्यादा की रेंज.

घरेलू बाजार में GEV (गायत्री इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड) ने पहला 7 लोगों को लेकर जा सकने बाला ई-ऑटो Dabang Maxx को लांच कर दिया है. इस ऑटो के साथ साथ कंपनी ने Entrega (ई-लोडर) को भी लांच किया है.

WhatsApp Group Join Now

GEV Dabang Maxx: आज हर सिटी में ऑटो रिक्शा की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. जिन लोगों के पास रोजगार का कोई साधन नही मिलता तो उन्हें ज्यादातर ऑटो रिक्शा चलाना, ज्यादा सरल लगता है. ऑटो ई रिक्शा या कहें ई-ऑटो के डिमांड को देखते हुए,

घरेलू बाजार में GEV (गायत्री इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड) ने पहला 7 लोगों को लेकर जा सकने बाला ई-ऑटो Dabang Maxx को लांच कर दिया है. इस ऑटो के साथ साथ कंपनी ने Entrega (ई-लोडर) को भी लांच किया है. हालांकि आज हम Dabang Maxx की बात करेंगे.

ALSO READ: Mahindra Scorpio N Discount Offer: महिंद्रा की इस गाड़ी को खरीदने का सबसे तगडा मौका, जानें डिटेल

GEV Dabang Maxx रेंज

दबंग मैक्स ई-ऑटो की बात करें तो जिन लोगो को E-Auto ख़रीदकर दूसरे ऑटो की तुलना में ज्यादा पैसे कमाना है उन्हें लिए यह इलेक्ट्रिक ऑटो एक तगडा विकल्प है क्योंकि इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकतें हैं और साथ ही इस स्कूटर में फूल चार्ज पर 150+ किलोमीटर तक चलने का दावा किया गया है.

E-auto launched that can carry 7 to 8 people together
E-auto launched that can carry 7 to 8 people together

ALSO READ: महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़

GEV Dabang Maxx की खास बात

इस स्कूटर में 7 लोग आराम से बैठ सकतें हैं तो आप इस ई-ऑटो से एक चक्कर में ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. इसके अलावा इस स्कूटर में 150+ किलोमीटर तक कि रेंज क्लेम की जा रही है जो आपके लिए एक बढ़िया बात हो सकती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक-ऑटो (Dabang Maxx) में 50 km/h की टॉप स्पीड भी दी जा रही है.

ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!