Lokayukt Action: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का इंजीनियर
Lokayukt Action: सागर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का सब इंजीनियर
Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहे हैं आज एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के पन्ना का बताया जा रहा है.
आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर पीड़ित से वाहन के बिल भुगतान के एवज में ₹10000 की रिश्वत मांग रहा था. इसके बाद पीड़ित ने सागर लोकायुक्त टीम से जाकर इस बात की शिकायत की और आज उसे ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा सहित 7 सीटों पर BSP ने जारी की प्रत्याशी सूची
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित इमरान अली ने लोकायुक्त टीम से शिकायत की थी कि सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा (Assistant Engineer Ratnesh Kumar Verma) वाहनों के बिल भुगतान करने के एवं में ₹10000 की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद पीड़ित इमरान अली ने लोकायुक्त सागर में जाकर इस बात की शिकायत की थी. लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय सागर में ट्रैप लगाया और सहायक अभियंता ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया इस कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.
कुछ दिन पहले पन्ना में शिक्षा विभाग के बाबू को भी ₹20000 की रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह से मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
One Comment