Instagram Down: मेटा का सर्वर हुआ ठप्प, फेसबुक इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर परेशान
मेटा का सर्वर हुआ डाउन Instagram Facrbook Down, यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद हुए लोग आउट - Instagram Down

Instagram Down: मेटा का सर्वर अचानक शाम को डाउन हो गया. जिसके चलते इससे संबंधित फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड चलना ही बंद हो गए. इसके बाद यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह समस्या भारत के साथ-साथ कई देशों में देखने को मिली है.
पहले तो सबको लगा कि इंटरनेट की समस्या है लेकिन बाद में पता चला कि मेटा का सर्वर डाउन हो गया है इसी वजह से फेसबुक इंस्टाग्राम और थ्रेड भी चलना बंद (Facebook Down) हो गया. कुछ यूजर्स ने कंप्लेंट करी है कि उनका अकाउंट खुद ब खुद लोग आउट हो गया पहले तो सबको यह नॉर्मल लगा और जब लॉगिन करके देखा तो इसमें भी समस्या आ रही थी.
Tata Motors ने लांच किया इन 4 गाड़ियों का नया एडिशन, इस बार मिलेंगे ये नए फीचर्स
वर्ष 2021 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जहां व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन (Facebook Down) हो गए थे. फिलहाल कंपनी ने इस समस्या को काफी हद तक ठीक कर लिया है और अब मात्र कुछ आईफोन यूजर्स को ही समस्या देखने को मिल रही है.
BYD Seal EV: कल भारत में लांच होने बाली है ये धांसू कार, जानिए फीचर्स और कीमत
One Comment