Business News

Force Gurkha: फोर्स ने किया 5 डोर गुरखा को पेश, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आती है यह ऑफ़रोडिंग एसयूवी

फोर्स ने अपनी दमदार इंजन बाली 5 डोर गुरखा को पेश कर दिया है तो आइए इस गुरखा के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेतें हैं

Force Gurkha: फोर्स ने 5 डोर बाले गुरखा को पेश कर दिया है. इस एसयूवी का काफी समय से लोगो को इंतजार रहा है. ऑफ़रोडिंग लवर्स के लिए यह खुशी की खबर है क्यों कि इस एसयूवी में बेस्ट ऑफ़रोडिंग कैपेबिलिटी मिलती है. Force Gurkha: फोर्स ने किया 5 डोर गुरखा को पेश, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आती है यह ऑफ़रोडिंग एसयूवी

आइये इस एसयूवी में क्या क्या फीचर्स मिलतें हैं और साथ हैं इस एसयूवी में कितना पॉवरफुल इंजन मिलता है, उसके बारे में इस आर्टिकल की मदद से जान लेतें हैं.

ALSO READ: अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही, होगी कड़ी कार्रवाई

बेहतरीन ऑफ़रोडिंग बाली एसयूवी Force Gurkha हुई पेश

फोर्स ने ऑफरोडिंग लवर्स के लिए अपनी पांच दरवाजे वाली फोर्स गुरखा को पेश किया है. इस एसयूवी में गुरखा 3 डोर की तुलना में ज्यादा लंबा व्हीलबेस मिलता है और यह जल्द भारतीय बाजार में लांच होने वाली है. आईये इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स इंजन के बारे में जान लेते हैं

फीचर्स

Force Gurkha: फोर्स ने किया 5 डोर गुरखा को पेश, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आती है यह ऑफ़रोडिंग एसयूवी

Force Gurkha के 5 डोर बाले वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें आईकॉनिक एलइडी हेडलैंप दिया गया है इसके साथ-साथ नई लेदर सीट्स, सेकंड रो बेंच सीट्स, थर्ड रो में कैप्टन सीट्स के साथ ही 9 इंच की टचस्क्रीन बाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है.

इसके साथ-साथ इस एसयूवी में मैन्युअल एसी, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ALSO READ: महिंद्रा इसी साल अगस्त में लांच कर सकता है अपनी यह एसयूवी, जानिए डिटेल्स

इंजन

इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का चार सिलेंडर बाला डीजल इंजन मिलता है जो 140 हॉर्स पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस एसयूवी में मिलने बाले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

5 डोर फ़ोर्स गुरखा में बेस्ट ऑफ़रोडिंग कैपेबिलिटी मिलती है जिसके लिए कंपनी ने 4×4 दिया है.

ALSO READ:  भारत मे होगी 20 का माइलेज देने बाली महिंद्रा की यह एसयूवी लांच, जानिए डिटेल्स

लांच डेट और कीमत

कंपनी ने अभी फिलहाल इस एसयूवी को पेश किया है लेकिन जल्द ही इस एसयूवी को लांच किया जा सकता है जिसके बाद ही इस गुरखा की सही कीमत पता चल पाएगी लेकिन उम्मीद है कि इस गुरखा की कीमत लगभग 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक होने की उम्मीद है.

ALSO READ:  सफर के दौरान अगर आपको उल्टी आने जैसा लगता है तो इन कुछ टिप्स से आप इससे छुटकारा पा सकतें हैं

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!