Ford India जल्द भारत में शुरू करेगा अपना प्रोडक्शन, कंपनीं ने लगाई इस बात पर मुहर, जानें डिटेल
Ford India ने तमिलनाडु के चेन्नई बाले अपने प्लांट में गाड़ियों का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है. जिसके लिए कंपनीं ने राज्य सरकार को एक आशय पत्र भी सौंपा है. जिसकी जानकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है.
Ford India: घरेलू बाजार में फोर्ड की दो गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता रहा है. वे दोनो गाड़ियां Ecosport और Endeavour है. वो बात अलग है कि सेल उतनी नही होती थी. Ford Endeavour के सेल कम होने की एक वजह फोर्ड का आलसीपन भी था. फोर्ड की गाड़ियों को भारत मे भले ही लोग काफी पसंद करते थे लेकिन फोर्ड ने अपनी गाड़ियों को समय पर अपडेट नही किया और सेल कम होती चली है.
लेकिन अब फोर्ड की गाड़ियों को चाहने बालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड तमिलनाडु के चेन्नई बाले प्लांट में जल्द अपनी गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग को शुरू कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनीं भारत में कारों को बनाकर फिलहाल निर्यात करेगी. घरेलू बाजार में फोर्ड की गाड़ियां कब देखने को मिलेगी, इस बात की अभी कोई भी जानकारी सामने नही आई है.
यह भी पढ़ें: New Toll Tax System: अब कैसे वसूला जाएगा आपकी गाड़ी का टोल, फास्टैग का अब क्या होगा, जानिए पूरी डिटेल
Ford Endeavour कब होगी भारत मे लांच
मिली जानकारी के अनुसार फोर्ड तमिलनाडु की चेन्नई प्लांट में अपनी गाड़ियों को बनाएगा और भारत के बाहर देशों में निर्यात करेगा. लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि फोर्ड की गाड़ियां भारत में देखने को कब मिलेंगी. लेकिन उम्मीद फिर भी की जा सकती है कि अगले साल 2025 के आखिर में फोर्ड की एंडेवर (Ford Endeavour) भारत में देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift CNG: लांच हुई सीएनजी स्विफ्ट, देगी सभी माइलेज बाली गाड़ियों को टक्कर, जानें कीमत
क्या है Ford का प्लान
फोर्ड घरेलू बाजार में अपनी गाड़ियों को बनाएगा लेकिन फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराएगा. क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के प्रोडक्शन के शुरू होने के बाद गाड़ियों को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने यह घोषणा नहीं की है कि वह किन पैसेंजर व्हीकल के साथ अपने प्रोडक्शन को भारत में शुरू करेगी, लेकिन उम्मीद है कि शुरुआत में फोर्ड Ecosport और फोर्ड Everest को भारत में बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Windsor EV Launched: शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक कार भारत मे हुई लांच, जानें कीमत