Windsor EV Launched: शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक कार भारत मे हुई लांच, जानें कीमत
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने भारत मे अपनी काफी सुंदर दिखने बाली इलेक्ट्रिक गाड़ी को आज 11 सितंबर को लांच कर दिया है. आइये लांच हुई (Windsor EV Launched) इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
Windsor EV Launched: एमजी मोटर्स ने भारत ने अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी कार को शानदार डिजाइन और फ़ीचर्स के साथ लांच कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या क्या फीचर्स मिलेंगें, इस ईवी कार में दी गई बैटरी पैक के साथ कितनी रेंज मिलती है और इस ईवी कार को किस कीमत में लाया गया है. यह सभी जानकरी हम इस खबर में जानेंगें.
Windsor EV Battrey Range और Power
एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार ( MG Windsor EV) में 38 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक दिया है, जो जीरो से 100% तक चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लेता है. या कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो 55 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज आसानी से कर देता है.
विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दिया गया है जिसकी मदद से यह गाड़ी 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है. 38kWh की क्षमता बाली इस बैटरी के साथ यह गाड़ी 330 किलोमीटर तक कि रेंज देती है.
यह भी पढ़ें
- Maruti EVX launch Date: मारुती जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को करने बाला है लांच, जानिए डिटेल
- Top 5 Best Selling SUV: अगस्त के महीने इन गाड़ियों की बिक्री रही शानदार, Brezza ने किया सबको पीछे, जानें डिटेल
- Used Car In Rewa: रीवा में यहां मिलती है सबसे सस्ती और बेस्ट कंडीशन की Second Hand कार
Windsor EV फ़ीचर्स
एमजी विंडसर ईवी में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्लस डोर हैंडल, एलईडी डीआरएल, ग्लास एंटीना, ब्लैक इंटीरियर, क्रोम फिनिश विंडो लाइन, कई जगह पर गोल्डन टच हाइलाइट्स, ड्राइवर आर्म्रेस्ट, एम्बिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6 इंच का टीवी जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम,
यूएसबी चार्जर पोर्ट, एप्पल कारप्ले, 6 स्पीकर और 9 स्पीकर का इंफिनिटी ऑडियो सिस्टम,वायरलेस चार्जर,वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटीलेटेड सीड्स, पैनोरमिक सनरूफ, एरो लाउंज सीट्स, सिक्स वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट्स, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल जैसे और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.
Windsor EV Price
एमजी मोटर्स की नई ईवी कार को 3 वैरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस ईवी कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. यह कीमत मात्र गाड़ी बस की है इसके अलावा अलग से 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पेमेंट करना होगा.
अब ग्राहकों को बैटरी खराब होने या उम्र की भी चिंता नही करनी पड़ेगी. एमजी ने इस कार के साथ बाई-बैक की सुविधा भी दिया है. अगर आप इस ईवी कार को वापस करना चाहेंगे तो आपको 60% की रकम वापस कर दी जाएगी.
One Comment