Jaya Prada: पूर्व सांसद जया प्रदा अदालत से फरार घोषित, जानिए क्या है पूरा मामला
आखिर वो कौन सा केस है, जिस कारण से अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को फरार होने की घोषणा दी गई है?
Jaya Prada: अभिनेत्री और पूर्व सांसद, जया प्रदा को यूपी की स्पेशल कोर्ट ने फरार होने की घोषणा की है. जया प्रदा के अगेंस्ट दो मामलों में हियरिंग चल रही है, लेकिन वो लगातार हियरिंग में शामिल नही हो रही थीं, जिसके बाद अदालत ने कार्रवाई की है. दोनो केस यूपी के रामपुर जिले में रजिस्टर्ड किए गए थे. अदालत ने अब पुलिस सुप्रीटेंडेंट को 6 मार्च तक हियरिंग के लिए एक डिप्टी SP के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाने का ऑर्डर दिया है.
यूपी की अदालत ने चुनाव आचार संहिता वायलेशन केसेज में जयाप्रदा को’ फरार’ एनाउंस्ड किया है. उनके खिलाफ 5 साल पुराने आचार संहिता वायलेशन से जुड़े केसेज अदालत में पेंडिंग हैं और दोनों मामलों की हियरिंग के दौरान वो सम्मिलित नहीं हुई हैं.
Bollywood की इस अभिनेत्री ने शादी के लिए बदला धर्म, फिल्मो को छोड़कर बन गई करोड़ों की मालकिन
7 बार नॉन- बायलेबल वॉरेंट भी जारी हुए हैं. केस 2019 का है. BJP ने जयाप्रदा को लोकसभा इलेक्शन ने अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके सामने समाजवादी पार्टी से कैंडिडेट Ajam Khan थे. ब्लेम है कि लोकसभा इलेक्शन के प्रचार के दौरान जयाप्रदा ने आचार संहिता का वायलेशन किया और नूरपुर गांव में सड़क का इनॉग्रेशन कर दिया था. इस केसेज में जयाप्रदा के अगेंस्ट स्वार स्टेशन में FIR रिकॉर्ड हुई थी.
इसी चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा जब कैमरी स्टेशन क्षेत्र में पहुंचीं तो वहां पिपलिया मिश्र गांव में जनसभा को एड्रेस्ड किया और एक आपत्तिजनक कॉमेंट कर दीया था. यह केसेज भी स्टेशन पहुंचा था और FIR रिकॉर्ड की गई.
One Comment