Rewa News: रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा
रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन के माध्यम से 19 किलो गांजा की तस्करी, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी (CSP Shivali Chaturvedi) ने किया पूरे मामले का खुलासा
Rewa News: रीवा जिले में अब तक आपने ट्रक कर और बाइक से ही गांजा तस्करी के मामले सुने होंगे लेकिन रीवा में अब ट्रेन से भी गांजा की तस्करी शुरू हो गई है कुछ ऐसा ही मामला रीवा से सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक नाबालिक सहित युवक को धर दबोचा है. यह गांजा की खेत ट्रेन के माध्यम से उड़ीसा से रीवा लेकर आई गई थी.
इस पूरे मामले में बिछिया पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ एक नाबालिक वा युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा की कीमत 200000 के करीब बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर ट्रेन से उतरकर बिछिया थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे और तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
रीवा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी (CSP Shivali Chaturvedi) ने बताया है कि बिछिया थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान ने मुखबिर की सूचना पर अपने थाना स्टाफ की मदद से एक नाबालिक एवं एक युवक को गंजा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक का इंतजार करते हुए पकड़ा है. जिनके पास से 19 किलो गांजा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत ₹200000 बताई गई है.
गिरफ्तार हुए आरोपियों में विमल तिवारी निवासी पड़ोखर सहित लक्षणपुर निवासी एक नाबालिक शामिल है और डिलीवरी लेने वाले का पता लगाया जा रहा है इस दौरान शिवाली चतुर्वेदी ने बताया है कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही डिलीवरी लेने के लिए आने वाले शख्स का भी पता लगाया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में इतनी लाडली बहनों के खाते में भेजे गए योजना के पैसे