New Toll Tax System: अब कैसे वसूला जाएगा आपकी गाड़ी का टोल, फास्टैग का अब क्या होगा, जानिए पूरी डिटेल
ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम ( GNSS) टोल कलेक्शन सिस्टम को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह टोल सिस्टम कैसे काम करेगा और आपके गाड़ी के शीशे में लगे फास्टैग का क्या होगा. आइये New Toll Tax System के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
New Toll Tax System: ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (Global Navigation Satellite System) एक बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम साबित होगा जिसको सरकार की तरफ से मंजूरी भी दी जा चुकी है. इस सिस्टम से टोल वसूलने से यात्रा कर रहें लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी और उनका सफर,
पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. इस खबर के बाद लोगों में कई सवाल उठ रहे है कि फास्टैग का क्या होगा. क्या फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा और टोल टैक्स सिस्टम (New Toll Tax System) किस तरह से काम करेगा, और कितने किलोमीटर तक टोल माफ रहेगा. आइए डिटेल से जानते हैं.
यह भी पढ़ें
- Used Cars In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर मिलती हैं बढ़िया कंडीशन की सेकंड हैंड कार, जानिए डीटेल
- PM E-Drive Scheme: अब ईवी कार खरीददारों को मिलेगा तगड़ा लाभ, सरकार देगी सब्सिडी, जानें डिटेल
- Maruti EVX launch Date: मारुती जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को करने बाला है लांच, जानिए डिटेल
New Toll Tax System के बाद अब फास्टैग का क्या होगा
क्रिसिल द्वारा यह कहा गया है कि नए टोल टैक्स सिस्टम (New Toll Tax System) के आने के बाद भी अभी फास्टैग को बंद नही किया जाएगा. हो सकता की आगे फास्टैग और GNSS दोनो एक साथ चालू रहें.
New Toll Tax System मे कितने किलोमीटर तक का सफर फ्री रहेगा
इस टोल टैक्स सिस्टम (New Toll Tax System) के बाद किसी भी एक्सप्रेसवे या हाइवे में 20 किलोमीटर तक की यात्रा का कोई टोल नही देना होगा. 20 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर पहले 1 किलोमीटर से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा.
One Comment