Mauganj News: मऊगंज जिले में बारात वाला घर जंग के मैदान में तब्दील, जमकर चले लाठी डंडे
मऊगंज जिले में बारात वाला घर जंग के मैदान में उस वक्त तब्दील हो गया जब बाराती पक्ष के लोग आपस में ही भिड गए,

Mauganj News: मऊगंज जिले में बारात वाला घर जंग के मैदान में उस वक्त तब्दील हो गया जब बाराती पक्ष के लोग आपस में ही भिड गए, देखते ही देखते जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले और थोड़ी समय बाद एक बोलेरो चालक ने वाहन चढ़कर कर बारातियों को घायल कर दिया.
दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिले के पन्नी गांव से सामने आया है, जहां एक आदिवासी परिवार में 18 मई को बारात आनी थी, यह बारात लौर थाना क्षेत्र के तड़ौरा गांव से पन्नी आई हुई थी, अब तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, द्वाराचार के बाद बारातियों ने भोजन का भी लुफ्त उठाया लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर बाराती पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए.
और देखते ही देखते शादी वाला घर जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले इसके बाद कुछ बाराती मौके से भाग निकले और कुछ लोग जमीन पर ही गद्दा बिछाकर सोने चले गए, लेकिन इसी बीच देर रात लगभग 3:00 बजे एक बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार बोलेरो चलते हुए चार लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया.
यह सभी लोग जो जमीन पर सो रहे थे बोलेरो वाहन के चपेट में आ गए, मौके पर चीख पुकार मच गई इसके बाद घरात पक्ष से भी लोग दौड़े और सभी को बाहर निकल गया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर आया गया,
इस घटना के बाद 19 मई को पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद चारों बारातियों का सिविल अस्पताल मऊगंज में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया और पुलिस ने बारातियों को घायल करने वाली बोलेरो वाहन को भी घटनास्थल से ही जप्त कर लिया है, इस घटना में कुल चार बाराती घायल हुए हैं जिसमें से भानु कोल, उम्र 35 वर्ष निवासी सीतापुर, अवधेश कोल उम्र 18 वर्ष निवासी बिझौली सुकलान, राजकुमार कोल उम्र 35 वर्ष निवासी सीतापुर, मुनिराज कोल उम्र 25 वर्ष निवासी बिझौली शुक्लान का उपचार सिविल अस्पताल मऊगंज में जारी है।