Rewa Breaking: रीवा में राज्यपाल मंगू भाई पटेल का प्लेन हुआ खराब, भोपाल जाना कैंसिल
Rewa News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एक दिवसीय प्रवास (Rajyapal Mangu Bhai Patel Rewa visit) पर रीवा आए हुए थे लेकिन प्लेन में तकनीकी खराबी आने की वजह से भोपाल जाना हुआ कैंसिल
Rewa Breaking: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Rajyapal mangubhai Patel) 9 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास (Rajyapal Mangu Bhai Patel Rewa visit) पर रीवा आए हुए थे लेकिन जब शाम 5:00 बजे उन्हें वापस भोपाल जाना था तब उनके प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई, इसके बाद दोबारा से उन्हें आनन-फ़ानन में उन्हें राज निवास लाया गया.
दरअसल राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Rajyapal mangubhai Patel) सुबह 9:30 बजे के लगभग गुजरात के सूरत हवाई मार्ग से प्रस्थान कर 11:30 बजे रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) पहुंचे इसके बाद दोपहर 12:20 बजे से लेकर 2:30 बजे तक सर्किट हाउस रीवा में रहे और बाद में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा पहुंचकर हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.
आज महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी की उपस्थिति में रीवा शहर के मध्य से प्रवाहित बीहर नदी के तट पर बनाये गये बीहर रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का लोकार्पण संपन्न हुआ।
विधिविधान से सम्पन्न हुए कार्यक्रम के उपरांत स्थल का निरीक्षण किया एवं उसके पश्चात पचमठा आश्रम पहुंचकर माँ बीहर… pic.twitter.com/FDC1Xqw26j
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 9, 2024
हीरक जयंती का यह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रीवा रिवर फ्रंट का लोकार्पण करने के बाद जब शाम 5:00 बजे के लगभग राज्यपाल मंगू भाई पटेल को वापस भोपाल जाना था तो उनके प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई इसके बाद उनका भोपाल जाना कैंसिल हो गया.
राज्यपाल को लाया गया राजनिवास
राज्यपाल मंगू भाई पटेल के प्लान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उन्हें वापस रीवा राजनिवास लाया गया इस दौरान एक बार फिर से राजनिवास की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद किया गया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि भोपाल से किसी दूसरे प्लेन को रीवा लाया जा रहा है.
प्लेन में आई तकनीकी खराबी
राज्यपाल मंगू भाई पटेल जैसे ही रीवा एयरपोर्ट में पहुंचे तभी मालूम हुआ कि प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके बाद पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान भरने से इनकार कर दिया काफी समय तक इंतजार के बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल को वापस रीवा राजनिवास लाया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर मौके पर मौत
2 Comments