Rahankalan Toll Plaza: आगरा के टोल प्लाजा बालों की गुंडागर्दी आई सामने, जाने डिटेल
भारत मे अक्सर टोल प्लाजा के कर्मचारी के द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आता है. बाहर के नंबर प्लेट की गाड़ी को देखने के बाद उनके साथ बदसलूकी की जाती है और उनके गलत व्यवहार का विरोध करने पर मारपीट की जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसे बिस्तार से जानतें हैं.
RahankalanToll Plaza: भारत मे हर जगह आवागमन को अच्छा बनाने और हर राज्यों को दूसरे राज्यों से जोड़ने के लिए कई एक्सप्रेसवे और हाइवे बनाये जा रहें हैं. और उन्ही सडकों का टोल बसूलने के लिए जगह जगह पर टोल प्लाजा भी बनाये जातें हैं. जिसके कारण टोल प्लाजा में अक्सर गाड़ियों की लंबी लाइन देखने को मिलती है. गाड़ियों की इन्हीं लंबी लाइनों को कम करने के लिए सरकार सेटेलाइट टोल सिस्टम लाने बाली है.
लेकिन अभी इसको पूरी तरह से चालू करने में समय लगेगा. लेकिन अक्सर टोल कर्मियों के गुंडागर्दी का मामला आये दिन सामने आता है. और ऐसा ही मामला आगरा के पास Rahankalan टोल प्लाजा से आया है. जिसमे टोल कर्मी की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिख रही है. आपको बता दें कि एक भारतीय यूट्यूबर हैं जिनका नाम विकास दयाल है और वो दिल्ली से लंदन रोडट्रिप पर निकल चुके हैं.
लेकिन दिल्ली से लखनऊ आते समय आगरा के पहले एक टोल प्लाजा में उनके साथ गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की टोलकर्मी उनके साथ काफी बुरा व्यवहार कर रहा है. आपको बता दें कि जब यूट्यूबर विकास दयाल अपनी गाड़ी को लेकर इस टोल प्लाजा पर पहुचें तो उनके गाड़ी का टोल टैक्स नही कटता.
जिसके बाद एक टोल कर्मी उनके पास आता है और उन्हें बोलता है कि आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है. तो विकास दयाल ने कहा कि में इसके पहले टोल फास्टैग से ही देकर आ रहा हूँ, और आप दिखाओ की मेरा फास्टैग कहाँ ब्लैकलिस्टेड बता रहा है. तभी टोल कर्मी उनसे बोलता है कि अपना कैमरा बंद करो, लेकिन वो वीडियो बनाना बंद नही करते जिसके बाद वह टोलकर्मी उनसे गुंडागर्दी करने लगता है.
और बार बार वीडियो बंद करने के लिए बोलता है. और विकास दयाल को बार बार नीचे उतरने के लिए बोलता है. इस टोल प्लाजा में पहले एक शोभा नाम की ऑपरेटर बैठी थी और वो देखती है कि गाड़ी चालक वीडियो बना रहा है तो वह उठकर चली जाती है. फिर बाद में वह टोल कर्मी जब समझ जाता है कि ये लोग इतनी आसानी से नही मानेंगे. तब जाकर वह शांत हो जाता है.
यह पूरी घटना आगरा के पहले रहनकलान टोल प्लाजा ( Rahankalan Toll Plaza) की बताई जा रही है. आपको बता दे कि कई टोल बूथों मे यह देखा गया है कि अक्सर टोल कर्मी आपके फास्टैग को ब्लैकलिस्टेड बताकर डबल टोल वसूलने की कोशिश करतें हैं. और जैसे ही आपकी गाड़ी उस टोल प्लाजा से निकलती है. तो कुछ ही दूर पहुँचने पर आपके फास्टैग से पैसे भी काट लिये जातें हैं.
इस तरह की गुंडागर्दी उन्ही लोगों से करना जो उस रोड का टोल पूरी ईमानदारी से दे रहे हैं, यह उचित नही है. जब तक टोल प्लाजा में टोल बाले लोकल लोगों को रखेंगे तब तक ऐसी घटनाएं बंद नही होंगी. और हमेशा दूर तक का सफर करने बाले लोगों और उनकी फैमिली के साथ मारपीट होती रहेगी.
ALSO READ: Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
Rahankalan Toll Plaza की है यह पूरी घटना
दिल्ली से आते समय आगरा के पहले यह टोल प्लाजा पड़ता है. जहां पे टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भारतीय यूट्यूबर विकास दयाल के यूट्यूब चैनल जिसका नाम Explore The Unseen 2.0 पर देखा जा सकता है.
One Comment