Mauganj News: मऊगंज जिले में दूषित पानी मामले में मानवाधिकार ने मांगा जवाब, 25 से ज्यादा लोग हुए थे बीमार
मऊगंज जिले में दूषित पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे अब इस मामले में मानवाधिकार ने तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है

Mauganj News: मऊगंज जिले में 4 दिन पूर्व हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे, ग्रामीणों के मुताबिक बस्ती के नजदीकी एक डामर प्लांट स्थित है बारिश की वजह से डामर प्लांट का दूषित पानी हैंडपंप के पास एकत्र होने लगा जिसका पानी पीने से लोग बीमार होने लगे.
मऊगंज जिले में दूषित पानी पीने से 25 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर समाचार की बड़ी सुर्खियां बनी थी सबसे पहले इस खबर को Cheekhtiawazen.com (चीखती आवाजें) के द्वारा प्राथमिकता के साथ प्रसारित किया गया था. अब इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है, दूषित पानी मामले में मानवाधिकार ने इसकी जांच करवा कर 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के सीतापुर अंतर्गत डुंडा दुआरी गाव का है. दूषित पानी पीने से बीमार हुए सभी लोगों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया था जिसमें आधा दर्जन लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया था फिलहाल सभी अब स्वस्थ हो चुके हैं, इस पूरे मामले को अब मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है. आयोग ने कलेक्टर और सीएमएचओ से जांच कर तीन सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन मांगा है.
ALSO READ: Rewa News: सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पिछड़ा मऊगंज, सतना से आगे निकला मैहर
हैण्डपंप के आसपास डामर प्लांट का दूषित पानी एकत्र होता था, आशंका जताई जा रही है कि यह दूषित पानी जमीन के अंदर हैण्डपंप के पानी से मिल गया जिससे वह दृषित हो गया, यही कारण है कि उसको पीने के बाद लोगों की तबियत खराब हो गई, कुछ दूरी पर एक दूसरा हैण्डपंप स्थित है जिसका पानी पीने वालों तबियत खराब नहीं हुई.
ALSO READ: MP Teachers Leave: मध्य प्रदेश में शिक्षकों की छुट्टी के आवेदन अब नहीं होंगे मान्य, करना होगा यह काम