Hyundai Verna VS Maruti Dzire 2024: लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के हिसाब से कौन है किस पर भारी, आइये जानतें हैं.
मारुति अपनी डिजायर को 11 नवंबर को लांच करने बाला है. कई सारे लोग कंफ्यूज़ है कि डिजायर का डायमेंशन वर्ना के बराबर है या फिर छोटी. आइये Hyundai Verna और Maruti Dzire 2024 के डायमेंशन को जान लेतें हैं, कौन सी सेडान किसी पर भारी है, आइये जानतें हैं.
Hyundai Verna VS Maruti Dzire 2024: घरेलू बाजार में एक समय था जब सेडान कारों की डिमांड काफी ज्यादा हुआ करती थी. कई सारे ऐसे ग्राहक थे, जिन्हे सिर्फ सेडान कारें ही पसंद थी. आज भी कुछ सेडान कारें ऐसी हैं जो कई सालों से पॉपुलर है.और आज भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
हम बात कर रहे हैं मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) और होंडा सिटी (Honda City) की, इन तीनों सेडान को घरेलू बाजार में आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
जैसे कि आपको पता है कि मारुति अपने डिजायर के नए जनरेशन को 11 नवंबर को लॉन्च करने वाली है.
अगर आप नई डिजायर और वर्ना में कंफ्यूज हैं कि कौन सी सेडान ज्यादा लंबी और चौड़ी है, तो आइये डिटेल से जान लेते हैं कि हुंडई वर्ना और डिजायर के डायमेंशन के हिसाब से कौन किस पर भारी है.
Maruti Dzire 2024 Dimension
मारुति की नई जेनरेशन डिजायर के लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई की बात की जाए तो New Dzire की लंबाई 3995mm है. डिजायर की चौड़ाई 1735mm है. नई डिजायर की ऊंचाई 1525mm है और व्हीलबेस 2450mm है. नई डिजायर का ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm है.
अगर मौजूदा डिजायर से तुलना की जाए तो नई डिजायर की सिर्फ ऊंचाई 10mm ज्यादा है. इसके अलावा लंबाई चौड़ाई और ग्राउंड क्लीयरेंस पहले जैसा ही है.
ALSO READ: New Maruti Dzire Revealed: इंतजार हुआ खत्म, मिली सभी फीचर्स की जानकारी, जानें डिटल
Hyundai Verna Dimensions
मारुति डिजायर के बाद अगर Hyundai Venra के डायमेंशन की बात की जाए तो वर्ना की लंबाई 4535mm है जो कि डिजायर से 540mm ज्यादा है. वर्ना की चौड़ाई 1765mm है जो कि डिजायर से 30 mm ज्यादा है. अब हुंडई वर्ना के ऊंचाई की बात की जाये वर्ना की ऊंचाई 1475mm है,
जो नई डिजायर से 50mm कम है. व्हीलबेस की बात की जाए तो वर्ना का व्हीलबेस 2670mm है जो डिजायर से 220mm ज्यादा है. वर्ना की ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है जो डिजायर से 2mm ज्यादा है.
ALSO READ: New Generation Honda Amaze: Maruti Dzire को कड़ी टक्कर देने आ रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल
One Comment