Business Newsसरकारी योजना

I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता एप्पल की तरफ से पहले ही आईफोन 16 को लांच किया जा चुका है और अब I Phone 17 Series के लांच का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. आइये इस फोन को लेकर कुछ डिटेल के बारे में जान लेतें हैं.

I Phone 17 Series Launch Date के बारे में जानने से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जान लेते हैं. जैसे कि आपको पता है कि एप्पल ने सितंबर 2024 में I Phone 16 Series को लांच किया गया था और अब ग्राहक इसकी नई सीरीज I Phone 17 Series के लांच का इंतजार कर रहे हैं. नई सीरीज को लेकर कई लीक्स भी सामने आ रही है,

I Phone 17 pro max

जिसमे ये बताया जा रहा कि नए I Phone 17, I Phone 17 Pro और I Phone 17 Pro Max में आपको काफी बड़े बदलाब देखने को मिलेंगे. चलिए अब लांच डेट और थोड़ा डिजाइन के बारे में भी जान लेतें हैं.

ALSO READ: Affordable Smartphone में Infinix Smart 8 Plus हो सकता है सबसे अच्छा विकल्प, मिल रही 6000 mAh की बैटरी

I Phone 17 का कैसा होगा डिजाइन

I Phone 17 Air को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि इसके रियर में सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा, यह फोन काफी स्लिम होगा और I Phone 17 Plus की जगह लेगा. इसके अलावा I Phone 17 Pro और i Phone 17 Pro Max के,

I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल

डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया जाएगा जिसमे आपको कैमरे का प्लेसमेंट Google Pixel 9 Pro XL की तरह देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: Best Smartphone Under 25000: पच्चीस हजार की कीमत में ये है सबसे तगडा स्मार्टफोन

I Phone 17 Series लांच डेट

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल पारंपरिक रूप से अपने नए सीरीज को सितंबर में लांच करता है.  जिस प्रकार से उसने सितंबर 2024 मे i phone 16 Series को लॉन्च किया था. अगर कंपनीं अपने पुराने नियम को ही फॉलो करता है तो I Phone 17 Series को भी सितंबर में ही लांच किया जा सकता है.

I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल

ALSO READ: New S25 अल्ट्रा के आते ही गिर गई Samsung S24 Ultra की कीमत, जानें कितनी मिल रही छूट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!